For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में एशियाई बल्लेबाजों के सबसे बड़े टेस्ट स्कोर

09:27 AM Jan 07, 2025 IST | Nishant Poonia
दक्षिण अफ्रीका में एशियाई बल्लेबाजों के सबसे बड़े टेस्ट स्कोर

दक्षिण अफ्रीका की तेज़ और उछाल भरी पिचों पर इन बल्लेबाजों ने अपने कौशल का लोहा मनवाया और इतिहास रच दिया।

169 – Sachin Tendulkar

मास्टर ब्लास्टर ने अपने अनुभव और तकनीक से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को ध्वस्त किया।

155 – Sachin Tendulkar

एक और यादगार पारी जिसमें सचिन ने अपना क्लास दिखाया।

153 – Kusal Perera

श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपनी साहसिक पारी से सभी को प्रभावित किया।

153 – Cheteshwar Pujara

भारत के ‘दीवार’ ने संयम और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए यह स्कोर बनाया।

153 – Virat Kohli

किंग कोहली की यह पारी उनके आक्रामक और क्लासिक बल्लेबाजी का उदाहरण है।

148 – Rahul Dravid

‘द वॉल’ ने इस पारी में तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।

146 – Sachin Tendulkar

सचिन की यह पारी उनकी निरंतरता और प्रतिभा को दर्शाती है।

145 – Shan Masood

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने आज अपनी शानदार पारी से सभी का दिल जीत लिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×