नक्सल समस्या के समाधान के लिए इस महीने हो सकती है उच्च स्तरीय बैठक
छत्तीसगढ़ में इस महीने पांच नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री नक्सल समस्या के समाधान के लिए चर्चा करेंगे। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री भी हिस्सा ले सकते हैं।
07:49 PM Jan 08, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
छत्तीसगढ़ में इस महीने पांच नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री नक्सल समस्या के समाधान के लिए चर्चा करेंगे। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री भी हिस्सा ले सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि नक्सल समस्या के समाधान के लिए संभवत: 28 जनवरी को उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। यह बैठक राजधानी रायपुर में होगी।
Advertisement
बघेल ने इस दौरान कहा कि राज्य में नक्सली घटनाओं में 40 फीसदी की कमी आई है और नक्सली घटनाओं में आम नागरिक मारे जाते थे उसमें करीब 50 फीसदी की कमी आई है और वहीं हमारे जवान हताहत होते थे उसमें 60 फीसदी की कमी आई है। पैरामीटर में काफी सुधार हुआ है और हम चाहते हैं कि इसमें और तेजी आए ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान बड़े नक्सली हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नक्सल मामलों में रणनीति विश्वास, विकास और सुरक्षा की है।

Join Channel