13 साल बाद बॉलीवुड की इस फिल्म में धमाकेदार डेब्यू करने जा रही है शिल्पा शेट्टी !
योगा क़्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के फैंस के लिए एक बेहद शानदार खबर आ रही है। इस खबर के मुताबिक़ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 13 साल बाद शब्बीर खान की एक्शन फिल्म ‘निकम्मा’ से कमबैक करने जा रही हैं।
03:54 AM Aug 03, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
योगा क़्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के फैंस के लिए एक बेहद शानदार खबर आ रही है। इस खबर के मुताबिक़ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा 13 साल बाद शब्बीर खान की एक्शन फिल्म ‘निकम्मा’ से कमबैक करने जा रही हैं।
Advertisement
Advertisement
.jpg)
Advertisement
शिल्पा ने कहा, “काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैं इस चुनौती को लेने के लिए फिर से तैयार हूं और बड़े पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रही हूं। यह एक बेहद ही अनोखा और रिफ्रेशिंग प्रोजेक्ट है और शब्बीर संग काम करने का मुझे इंतजार है। “
.jpg)
शिल्पा ने आगे कहा, ” मुझे मेरा किरदार बहुत पसंद आया और यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है..मैं अपने दर्शकों द्वारा मुझे एक नए अवतार में देखे जाने का प्रतीक्षा नहीं कर सकती।”
.jpg)
शिल्पा को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ इन ए..मेट्रो’ और ‘अपने’ में देखा गया था। इसका बाद शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था पर टीवी रियलिटी शोज में वो एक्टिव रही।
.jpg)
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर इस परियोजना को लेकर अपने उत्साह को साझा करते हुए लिखा, “13 साल लंबी मेरे विश्राम लेने की अवधि समाप्त हो गई है। इसका ऐलान करते हुए मैं काफी उत्साहित हूं कि आप मुझे अगली फिल्म ‘निकम्मा’ में देख पाएंगे..आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है।”
.jpg)
‘निकम्मा’ में अभिमन्यु दस्सानी और सोशल मीडिया स्टार शर्ली सेतिया भी हैं। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स और शब्बीर खान फिल्म्स मिलकर इसे बना रही है। यह फिल्म 2020 के गर्मियों में रिलीज होगी।
.jpg)
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर के इस सीजन में बतौर जज नजर आयी थी। साथ ही शिल्पा सोशल मीडिया पर अपनी योगा टिप्स के लिए भी काफी सुर्ख़ियों में रहती है।

Join Channel