W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में सेब और नाशपाती की खेती को मिलेगा न्यूजीलैंड का सहयोग, CM सुक्खू से मिले पैट्रिक जॉन राटा

04:10 PM Sep 30, 2025 IST | Amit Kumar
हिमाचल में सेब और नाशपाती की खेती को मिलेगा न्यूजीलैंड का सहयोग  cm सुक्खू से मिले पैट्रिक जॉन राटा
Himachal Apple Farming New Zealand Support
Advertisement

Himachal Apple Farming New Zealand Support: हिमाचल प्रदेश और न्यूजीलैंड के बीच बागवानी क्षेत्र में सहयोग को लेकर नई शुरुआत हो रही है। मंगलवार को न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त पैट्रिक जॉन राटा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिमला में मुलाकात की। इस बैठक में दोनों पक्षों ने सेब और नाशपाती की खेती को उन्नत तकनीकों से बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की।

Himachal Apple Farming New Zealand Support: हिमाचल और न्यूजीलैंड में कई समानताएं

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल और न्यूजीलैंड, दोनों ही पर्वतीय क्षेत्र हैं और जलवायु भी मिलती-जुलती है। ऐसे में दोनों जगहों पर सेब और नाशपाती जैसे फलों की खेती होती है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की आधुनिक खेती तकनीकों को अपनाकर हिमाचल के बागवान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

Apple and Pear Farming Himachal Pradesh: तकनीक और प्रशिक्षण से मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि न्यूजीलैंड से तकनीक और प्रशिक्षण मिलने से हिमाचल की बागवानी को नई दिशा मिल सकती है। इससे न सिर्फ फलों का उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि फसल के बाद उसके सही तरीके से भंडारण और मार्केटिंग की सुविधा भी मिलेगी। इससे हिमाचल के सेब और नाशपाती अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।

Himachal Apple Farming New Zealand Support
Himachal Apple Farming New Zealand Support

Shimla News: उन्नत बागवानी प्रणाली की ओर कदम

बैठक में चर्चा हुई कि न्यूजीलैंड के विशेषज्ञ हिमाचल के किसानों को उच्च घनत्व बागवानी, बगीचों के रख-रखाव, कीट और रोग नियंत्रण, फलों का सुरक्षित भंडारण और बेहतर विपणन रणनीतियों के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इससे न केवल पैदावार और गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

Himachal Apple Farming New Zealand Support
Himachal Apple Farming New Zealand Support

 

सेब उत्पादकों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पिछले ढाई वर्षों से सेब उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन जैसी योजनाओं से किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल रहा है। अब न्यूजीलैंड की मदद से हिमाचल में जलवायु अनुकूल और टिकाऊ खेती को बढ़ावा मिलेगा।

Himachal Apple Farming New Zealand Support
Himachal Apple Farming New Zealand Support

बागवानी मंत्री ने दिए सुझाव

इस अवसर पर प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद थे। उन्होंने भी इस साझेदारी को लेकर अपने सुझाव दिए और उम्मीद जताई कि यह सहयोग हिमाचल की बागवानी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा।

रिपोर्ट: विक्रांत सूद

यह भी पढ़ें: कैबिनेट में 1039 फैसले सफलतापूर्वक लागू, अब देरी नहीं होगी बर्दाश्त: जगत सिंह नेगी

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×