Himachal Polls: अमित शाह एक नवंबर से हिमाचल प्रदेश के दौरे पर; 6 रैलियों को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक और दो नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे जहां वह छह रैलियों को संबोधित करेंगे।
08:47 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक और दो नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे जहां वह छह रैलियों को संबोधित करेंगे।शाह के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दो दिन के दौरे पर जा रहे शाह वहां बंद कमरे में संगठन की बैठक भी करेंगे।
Advertisement
राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं से मिल सकते हैं शाह
सूत्रों ने बताया कि एक और दो नवंबर की दरमियानी रात को शाह शिमला में विश्राम करेंगे और वह भाजपा की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं से भी मिल सकते हैं।शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में जबकि दो नवंबर को धर्मशाला, नंदोन और नालागढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे।
Advertisement
Advertisement