For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव : पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन BJP ने कुल्लू सदर सीट पर बदला उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कुल्लू सदर सीट पर अपने उम्मीदवार महेश्वर सिंह को बदल दिया

11:07 PM Oct 25, 2022 IST | Shera Rajput

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कुल्लू सदर सीट पर अपने उम्मीदवार महेश्वर सिंह को बदल दिया

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव   पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन bjp ने कुल्लू सदर सीट पर बदला उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन कुल्लू सदर सीट पर अपने उम्मीदवार महेश्वर सिंह को बदल दिया, क्योंकि सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह ने बंजार सीट पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था।
इस बीच, नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को प्रदेश में कुल 376 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद कुल उम्मीदवारों की संख्या अब 630 हो गयी है ।
भाजपा के एक नेता ने बताया कि महेश्वर सिंह की जगह अब नरोत्तम ठाकुर कुल्लू सदर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार हैं और उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। ठाकुर एक अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं।
मंगलवार को दोपहर एक बजे तक यह स्पष्ट नहीं था कि इस सीट से कौन उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेगा।
पार्टी ने बताया कि महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ बंजार सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था, जिसके बाद पार्टी ने सिंह की उम्मीदवारी रद्द कर दी।
भाजपा उम्मीदवार के तौर पर नाम घोषित होने के बाद कुल्लू सदर सीट पर महेश्वर सिंह ने 21 अक्टूबर को पर्चा दाखिल किया था, लेकिन इसकी पुष्टि के लिये उन्हें आधिकारिक तौर पर पत्र नहीं मिला था।
उम्मीदवारी रद्द होने के बाद महेश्वर ने आगे की रणनीति तय करने के लिये भुंतर में अपने समर्थकों की एक बैठक बुलायी है।
इस बीच, कुल्लू सदर से भाजपा के एक अन्य नेता राम सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया।
इस बीच प्रदेश के धर्मशाला में भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ दी और धर्मशाला से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन नैहरिया और पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल चौधरी टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक विशाल नैहरिया और इन दोनों नेताओं की दावेदारी को दरकिनार करते हुये ओबीसी नेता राकेश चौधरी को उम्मीदवार बनाया है ।
इस बीच, मौजूदा विधायक ने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं और उन्होंने राकेश चौधरी में भरोसा जताया।
गद्दी समुदाय के नेता विपिन नैहरिया ने दावा किया कि चौधरी को पार्टी का टिकट दिये जाने के विरोध में भाजपा के धर्मशाला मंडल के सभी पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है।
शिमला में एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को प्रदेश में 376 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मंडी जिले में सबसे अधिक 81 उम्मीदवारों ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया है, इसके बाद कांगड़ा में 72, चम्बा में 34, सिरमौर में 35, शिमला में 30, उना में 29, हमीरपुर में 26, सोलन में 23, बिलासपुर में 23, कुल्लू में 19, किन्नौर में तीन तथा लाहौल स्पीति में एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया ।
इसके साथ ही प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ कर 630 हो गयी है ।
प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 17 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गयी थी और 25 अक्टूबर को पर्चा दाखिल करने का अंतिम दिन था ।
नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगा जबकि 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे ।
प्रदेश में मतदान 12 नवंबर को होगा और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी ।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×