Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हिमाचल प्रदेश : किसके सिर सजेगा CM पद का ताज? कांग्रेस विधायक दल की आज दोपहर 3 बजे होगी बैठक

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा चुनावों की गुरुवार को हुई मतगणना के बाद कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी 26 सीटों पर सिमट गई है।

10:16 AM Dec 09, 2022 IST | Desk Team

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा चुनावों की गुरुवार को हुई मतगणना के बाद कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी 26 सीटों पर सिमट गई है।

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा चुनावों की गुरुवार को हुई मतगणना के बाद कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी 26 सीटों पर सिमट गई है। जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस विधायक आज शिमला में बैठक करेंगे।
Advertisement
शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज दोपहर तीन बजे राज्य कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में होगी इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां से चुनाव जीते हैं जबकि सरकार के आठ मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और वह नया मुख्यमंत्री बनने तक इस पद पर बने रहेंगे।

गुजरात में ‘BJP’ की प्रचंड जीत, राज्य में चल पड़ा ‘घर-घर मोदी’ नड्डा ने कहा: भाजपा की ऐतिहासिक विजय

कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी, सुरेश भारद्वाज, राजेंद, गर्ग, डॉ.राजीव सैजल रामलाल मारकंडा, वीरेंद, कंवर, पार्टी के दिग्गज नेता और रणनीतिकार डॉ.राजीव बिंदल चुनाव हार गए हैं। तीन सीटों पर बीजेपी के बागी हमीरपुर से आशीष शर्मा, नालागढ़ से के एल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह चुनाव जीत चुके हैं। सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) को मतदाताओं ने पूर्णतया नकार दिया है।
कांग्रेस विधायक दल और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री हरोली से, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य, ज्वालामुखी से संजय रत्न, गगरेट से चैतन्य शर्मा, धर्मशाला से सुधीर शर्मा, ठियोग से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नदौन से सुखविंदर सुक्खू सरीखे पार्टी के दिग्गज चुनाव जीत गये।
Advertisement
Next Article