Hina Khan Desert Photos: 'गृह लक्ष्मी' के प्रमोशन के बीच रेगिस्तान पहुंचीं हिना खान
टीवी की पॉपुलर अदाकारा हिना खान अपने नए अपकमिंग शो गृह लक्ष्मी को लेकर चर्चा में हैं, शो की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने रेगिस्तान में शानदार फोटोशूट करवाया है
ऑफ व्हाइट गाउन, शॉर्ट हेयर विग और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा लगाए हिना खान काफी स्टनिंग दिख रही हैं, इस लुक में एक्ट्रेस ने रेत पर बैठकर फोटोशूट कराया है
हिना खान इस दौरान रेगिस्तान में जमकर एंजॉय करती नजर आईं, वे अपना गाउन फ्लॉन्ट करती दिखीं
एक तस्वीर में हिना रेत और पौधों के बीच पोज देती दिखीं, इसमें वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं
हिना ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, इसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘शुक्रान.’ वहीं हिना ने कुछ हार्ट इमोजी भी ऐड किए हैं
हिना के इस लुक और उनकी तस्वीरों पर फैंस भर-भरकर प्यार दे रहे हैं, फैंस एक्ट्रेस को खूबसूरत बता रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं
बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, उन्होंने पिछले साल ही अपनी इस बीमारी का खुलाका किया था, तब से एक्ट्रेस लगातार अपना हेल्थ अपडेट भी देती रहती हैं
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान शो ‘गृह लक्ष्मी’ से लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, उनके शो का टीजर आ चुका है, ये शो 16 जवरी को ‘एपिक ऑन’ पर स्ट्रीम होगा