Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hina Khan Looks: इफ्तार पार्टी में दिखाने हैं नवाबी ठाठ, हिना खान से लें Suit Designs के आइडिया

08:51 AM Mar 03, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

हिना खान ने रेड कलर का नेट और शाइनी फैब्रिक वाला फ्लायर फ्रॉक सूट कैरी किया है, जिसमें फ्रंट पर स्लिट का डिजाइन है और टॉप वाले हिस्से में डोरी अटैच्ड करके कोटी का लुक दिया गया है

कुर्ती पर गोल्डन सिल्वर वर्क के साथ ही रेशम की फ्लोरल एंब्रॉयडरी भी कई गई है

इफ्तार पार्टी के लिए आप अपनी वार्डरोब में वेलवेट का सूट एड कर सकती हैं

हिना खान ने रॉयल ब्लू कलर का सलवार-सूट कैरी किया है, जिसपर सुनहरे धागों के जरी का काम किया गया है

एक्ट्रेस साथ में लाइट वेट मैचिंग दुपट्टा लिया है, हिना खान ने सिंपल पोनीटेल और हैवी ईयररिंग से लुक को कंप्लीट किया है

इफ्तार के लिए आप हिना खान की तरह शरारा सूट भी कैरी कर सकती हैं

एक्ट्रेस ने सिल्वर बनारसी जरी के फैब्रिक की राउंड नेक फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ती वियर की है, साथ में मैचिंग शरारा पहना है और दुपट्टे को शोल्डर से रैप करते हुए ड्रेप किया है

एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्ट्रेट रखा है और ज्वेलरी भी मिनिमम पहनी है

इफ्तार पार्टी के साथ ही आप हिना खान से ईद के लिए भी सूट डिजाइन का आइडिया ले सकती हैं

वाइट कलर की जरी वाली लॉन्ग कुर्ती के साथ उन्होंने मैचिंग ट्राउजर वियर किया है तो वहीं हैवी एंब्रॉयडरी किए गए पिंक दुपट्टे से खूबसूरत कंट्रास्ट क्रिएट किया है

उनकी कुर्ती में भी पिंक टच दिया गया है, एक्ट्रेस का ये सूट डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है

हिना खाना का ये सूट लुक एस्थेटिक है, एक्ट्रेस ने फ्लोर लेंथ फ्लोरल फ्रॉक कुर्ती कैरी की गई है, जिस पर रेशम की एम्ब्रॉयडरी के साथ ही डिजाइन को हाइलाइट करने के लिए स्टोन वर्क भी किया गया है

हिना खान ने पोल्की झुमके पहने हैं और दुपट्टे को बेहद खूबसूरती के साथ ड्रेप किया है

हिना खान का ये लुक एलिगेंट है, उन्होंने स्काई ब्लू कलर की फ्रॉक कुर्ती पहनी है, जिसपर वाइट थ्रेड से चिकनकारी कढ़ाई की गई है

एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा और ट्राउजर कैरी किया है, वहीं सिल्वर पोल्की झुमके उनके लुक को इनहेंस कर रहे हैं.

Shweta Tiwari Saree Look: पीली साड़ी में श्वेता तिवारी का देसी नारी लुक, देखें तस्वीरें

Advertisement
Next Article