For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: शायरों की महफिल से 8 खूबसूरत शेर, दिल को आएंगे रास

शायरी की महफिल: दिल को छू जाने वाले 8 बेहतरीन शेर

03:53 AM Mar 23, 2025 IST | Khushi Srivastava

शायरी की महफिल: दिल को छू जाने वाले 8 बेहतरीन शेर

hindi poetry  शायरों की महफिल से 8 खूबसूरत शेर  दिल को आएंगे रास

और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आंखों के ख़्वाब बेचे हैं
– जौन एलिया

हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए
दिल की बाज़ी लगा के हार गए
– दाग़ देहलवी

वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे
मैं तुझे भूल के ज़िंदा रहूं ख़ुदा न करे
– क़तील शिफ़ाई

Jaun Elia Poetry: “जाने कैसे लोग वो…” जौन एलिया के खूबसूरत शेर

कुछ फैसला तो हो कि किधर जाना चाहिए
पानी को अब तो सर से गुज़र जाना चाहिए 
– परवीन शाकिर 

आंखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमां हो
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है
– जां निसार अख़्तर

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
– साहिर लुधियानवी

धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
– निदा फ़ाज़ली

Janhvi Kapoor Black Outfits: जान्हवी कपूर के ब्लैक आउटफिट्स में आप भी बिखेरे फैशन का जलवा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×