W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: “कुछ तुम्हारी निगाह…” शायरों की जादुई कलम से 8 चुनिंदा शेर

शायरों की कलम से निकले 8 चुनिंदा शेर, जो दिल को छू लेंगे

03:17 AM Mar 28, 2025 IST | Khushi Srivastava

शायरों की कलम से निकले 8 चुनिंदा शेर, जो दिल को छू लेंगे

hindi poetry  “कुछ तुम्हारी निगाह…” शायरों की जादुई कलम से 8 चुनिंदा शेर
Advertisement

इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ
मिरे घर के रास्ते में कोई कहकशां नहीं है
-मुस्तफ़ा ज़ैदी

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
-मिर्ज़ा ग़ालिब

ग़ैरों से कहा तुम ने ग़ैरों से सुना तुम ने
कुछ हम से कहा होता कुछ हम से सुना होता
-चराग़ हसन हसरत

Javed Akhtar Poetry: “होंटों पे लतीफ़े हैं…” जावेद अख़्तर के खूबसूरत शेर

कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था
-असरार-उल-हक़ मजाज़

हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की
-फ़िराक़ गोरखपुरी

ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम ‘अमीर’
सारे जहां का दर्द हमारे जिगर में है
-अमीर मीनाई

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया
-जोश मलीहाबादी

यूं तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया
-शकील बदायूनी

साउथ इंडिया की 6 Must Visit Destinations, अप्रैल में फैमिली के साथ बनाएं प्लान

Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
Advertisement
×