For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: हिंदी के बेहतरीन शेर, जो दिल छलनी कर देंगे

दिल को छलनी कर देने वाले हिंदी के मशहूर शेर

07:27 AM Mar 26, 2025 IST | Khushi Srivastava

दिल को छलनी कर देने वाले हिंदी के मशहूर शेर

hindi poetry  हिंदी के बेहतरीन शेर  जो दिल छलनी कर देंगे

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
-जिगर मुरादाबादी

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहां दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता
-बशीर बद्र

दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Hindi Poetry: “जाने क्यूं आज…” शायरों की महफिल से 8 दिलकश शेर

यहां लिबास की क़ीमत है आदमी की नहीं
मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दे
-बशीर बद्र

ढूंढ उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती
ये ख़ज़ाने तुझे मुमकिन है ख़राबों में मिलें
-अहमद फ़राज़

कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमान नहीं मिलता
-निदा फ़ाज़ली

वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
-दाग़ देहलवी

घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें
किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए
-निदा फ़ाज़ली

Celebs Inspired Green Saree: मेहंदी फंक्शन के लिए ड्रेप करें इन हसीनाओं जैसी ग्रीन साड़ी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×