For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: “मुसाफ़िर हैं हम…” शायरी की जादुई दुनिया से 8 बेहतरीन शेर

शायरी की जादुई दुनिया में खो जाइए इन 8 अद्भुत शेरों के साथ

09:54 AM Mar 29, 2025 IST | Khushi Srivastava

शायरी की जादुई दुनिया में खो जाइए इन 8 अद्भुत शेरों के साथ

hindi poetry  “मुसाफ़िर हैं हम…” शायरी की जादुई दुनिया से 8 बेहतरीन शेर

न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
-बशीर बद्र

हम ने माना कि तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएंगे हम तुम को ख़बर होते तक
-मिर्ज़ा ग़ालिब

मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी
-बशीर बद्र

Firaq Gorakhpuri Poetry: फ़िराक़ गोरखपुरी के नगमों से 8 दिल छू लेने वाले शेर

पूछा जो उन से चांद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूं
-आरज़ू लखनवी

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूं मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूं मैं
-जिगर मुरादाबादी

तुम्हें ग़ैरों से कब फ़ुर्सत हम अपने ग़म से कम ख़ाली
चलो बस हो चुका मिलना न तुम ख़ाली न हम ख़ाली
-जाफ़र अली हसरत

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान
हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है
-बिस्मिल अज़ीमाबादी

आख़री हिचकी तिरे ज़ानूं पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूं
-क़तील शिफ़ाई

Budget Friendly Airbnbs: दिल्ली एनसीआर में छुट्टियां बिताना सस्ता, 5 हजार के अंदर पाएं एयरबीएनबी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×