टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हिसार एक,आदमपुर दो और नारनौल तीन डिग्री तक पहुंचा तापमान

NULL

03:53 PM Jan 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : पंजाब,हरियाणा सहित उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में घने कोहरे के कारण हवाई,रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा तथा अगले दो दिनों तक कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। क्षेत्र कड़के की ठंड की चपेट में हैं। मौसम केन्द, के अनुसार क्षेत्र में अगले 48 घंटों में कहीं कहीं तो अति घना कोहरा पड़ने,पाला तथा शीतलहर जारी रहने की संभावना है तथा हरियाणा में कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी।चंढीगढ में घने कोहरे के कारण कोई फ्लाइट न तो उड़न भर सकी और न आ सकी।

क्षेत्र में दर्जनों ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं।इससे लोगों को कड़के की ठंड में स्टेशनों पर इंतजार करना पड़।यही हालत सड़क यातायात की रही।आज सुबह वाहन रेंगते नजर आये और दृश्यता पचास मीटर से भी कम रही। समूचे हरियाणा की हालत तो और खराब रही जहां कोहरे ने दौड़ती जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया। राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की गति बहुत धीमी रही।  शीतलहर के कारण हिसार का पारा तेजी से गिरकर एक डिग्री,नारनौल तीन डिग्री,लुधियाना,हलवारा चार डिग्री रह गया। चंडीगढ में ठिठुरन से आम जनजीवन पर असर पड़। आठ बजे तक घना कोहरा रहा जिससे सड़क आवागमन प्रभावित हुआ।शहर का पारा आठ डिग्री,अंबाला दस डिग्री,करनाल आठ डिग्री,रोहतक सात डिग्री,सिरसा तीन डिग्री,अमृतसर पांच डिग्री,पटियाला नौ डिग्री,बठिंडा पांच डिग्री रहा।

 श्रीनगर का पारा शून्य से कम चार डिग्री,जम्मू छह डिग्री,दिल्ली पांच डिग्री रहा।हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में पारा जमाव बिन्दू के आसपास चल रहा है।शिमला का पारा आज दो डिग्री,मनाली 0़ 6 डिग्री,कल्पा शून्य से कम दो डिग्री,केलांग का पारा जमाव बिन्दू से नीचे नौ डिग्री,मंडी चार डिग्री,भुंतर तीन डिग्री,धर्मशाला छह डिग्री,सुंदरनगर दो डिग्री,सोलन दो डिग्री,कांगडा दो डिग्री,उना पांच ढिग्री और नाहन छह डिग्री रहा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article