टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ऐसा करने वाले हिटमैन रोहित शर्मा बने दुनिया के पहले बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे

NULL

07:27 PM Jul 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को धूल चटा दी। बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा के 18वें शतक की बदौलत भारत ने पहले मैच में यहां इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंद दिया । रोहित शर्मा का 18वां वनडे शतक था। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 114 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली।

Advertisement

रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में छक्का लगाकर अपने वनडे करियर का 18वां शतक पूरा किया। रोहित जब 94 रन बनाकर खेल रहे थे तभी मोइन अली की गेंद पर उन्होंने करारा छक्का लगाया और अपना शतक पूरा किया। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए विराट के साथ मिलकर 167 रन की शानदार साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रख दी।

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सात वर्षों के बाद उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले विराट इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत  स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी थे। वर्ष 2011 में विराट ने कार्डिफ में 107 रन की पारी खेली थी। अब रोहित नाबाद 137 रन की पारी खेलकर विराट से आगे निकल गए हैं।

इंग्लैंड दौरे पर रोहित ने बैक टू बैक शतक लगाया और साबित कर दिया कि वो कितने कमाल के बल्लेबाज हैं। इस शतक से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 मुकाबले में उन्होंने ब्रिस्टल में नाबाद 100 रन का पारी खेली थी और इस पारी के दम पर भारतीय टीम को आसान जीत मिली थी। इसके ठीक बाद यानी पहले वनडे में भी उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया और बैक टू बैक शतक लगा दिया।

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने ये शतक लगाने पहले 17 वनडे शतक लगाए थे लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया था। ये पहला मौका है जब उन्होंने ये कमाल किया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर ये उनका पहला शतक रहा। इससे पहले रोहित का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। वनडे क्रिकेट में रोहित ने अब तक खेले 181 मैचों में 45.35 की औसत से 6712 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है और उनके नाम पर 18 शतक हैं।

इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सात सीरीज में शतक बनाए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने 2011 से 2012 के बीच लगातार 6 वनडे सीरीज में शतक बनाए थे। विराट कोहली ने इस मैच में 75 रनों की पारी खेली। वह इस मैच में स्टंप आउट हुए। इस तरह वह अपने करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए।

Advertisement
Next Article