Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जालंधर में शुरू होगी Hockey India Junior Men National Championship 2025, 30 टीमें लेंगी हिस्सा

02:14 PM Aug 12, 2025 IST | Juhi Singh

जालंधर में 12 अगस्त से हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर से कुल 30 टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि इस बार प्रतियोगिता नए डिवीजन आधारित फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसे इस साल की शुरुआत में सीनियर, सब-जूनियर पुरुष एवं महिला, और जूनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को तीन डिवीजनों डिवीजन 'A', डिवीजन 'B', और डिवीजन 'C' में बांटा गया है। इस फॉर्मेट के तहत हर सीजन के अंत में टीमों की रैंकिंग के आधार पर प्रमोशन और रेलिगेशन होगा। यानी, निचले डिवीजन की शीर्ष टीमें अगले साल ऊपरी डिवीजन में खेलेंगी, जबकि कमजोर प्रदर्शन करने वाली टीमें नीचे खिसक जाएंगी।

Advertisement

डिवीजन 'A' – 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें

डिवीजन 'A' में देश की 12 शीर्ष जूनियर पुरुष टीमें शामिल हैं, जिनमें गत विजेता पंजाब, उपविजेता उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान की हरियाणा की टीम भी है। इन 12 टीमों को चार पूलों में बांटा गया है, प्रत्येक पूल में तीन टीमें होंगी। पूल A: पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु इकाई, पूल B: उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र पूल C: हरियाणा, मणिपुर, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव, पूल D: कर्नाटक, हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा, आंध्र प्रदेश, डिवीजन 'A' के पूल मैच 16 अगस्त से शुरू होंगे, जबकि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल 20 से 23 अगस्त तक खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 23 अगस्त को होगा।

डिवीजन 'B' – लीग मैच और प्रमोशन-रेलिगेशन

डिवीजन 'B' में केवल लीग मैच होंगे। यहां शीर्ष दो टीमें डिवीजन 'A' में प्रमोट होंगी, जबकि अंतिम दो टीमें डिवीजन 'C' में चली जाएंगी। मैच 12 से 16 अगस्त तक होंगे। पूल A: मिजोरम, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, पूल B: हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, बंगाल, असम

डिवीजन 'C' – ऊपरी डिवीजन में जगह बनाने की चुनौती

डिवीजन 'C' में भी लीग फॉर्मेट होगा, जिसमें दो पूलों की शीर्ष दो टीमें डिवीजन 'B' में जगह बनाएंगी। मैच 12 से 15 अगस्त तक चलेंगे। पूल A: केरल, ले पुडुचेरी हॉकी, तेलंगाना, त्रिपुरा, पूल B: छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, गोवा

पॉइंट सिस्टम

तीनों डिवीजनों में अंक प्रणाली समान होगी, जीत पर 3 अंक, ड्रॉ पर 1 अंक, और हार पर कोई अंक नहीं। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा,जूनियर टूर्नामेंट भारतीय हॉकी के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं। यह नया फॉर्मेट खिलाड़ियों को अलग-अलग स्तर की प्रतिस्पर्धा का अनुभव देगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करेगा।

Advertisement
Next Article