समाज और भाईचारे के लिए खतरा है भाजपा सरकार : हुड्डा
NULL
सोनीपत : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिहं हुड्डा ने कहा कि भाजपा की सरकार समाज और भाईचारे के लिए खतरा है। मौजूदा सरकार ने तीन साल के शासनकाल में तीन बार हरियाणा के भाईचारे को आग में झोंका। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तीन साल में तीन बार लोगों पर गोलियां बरसवाने का काम किया है। हुड्डा ने कहा कि यह वह नहीं कह रहे हैं कि मौजूदा सरकार द्वारा गठित किए गए प्रकाश सिंह आयोग की रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया था कि सरकार ने भाईचारा बिगाड़ा। उन्होंने दाल-रोटी योजना को लेकर कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। चूंकि यह आमजन से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा था।
पूर्व सीएम हुड्डा यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि परूथी की ओर से सेक्टर 15 में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। समारोह में विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप शर्मा, राई से विधायक जयतीर्थ दहिया, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, पूर्व सीपीएस अनिल ठक्कर, महेेंद्र चोपड़ा, जीवीएम संस्था के प्रधान डा. ओपी परूथी तथा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान भी मौजूद रही। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि दाल रोटी योजना में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है और इसी वजह से जांच से बचने के लिए सरकार ने इस योजना को ही बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे। एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को तीन साल में मिला ही क्या है? हां यहां से एयरपोर्ट तथा रेल कोच फैक्टरी जैसे बड़े कारखाने जरूर कहीं ओर शिफ्ट कर दिए गए हैं।
इसकी वजह यह है कि सरकार की विकास को लेकर नियत साफ नहीं है। कुलदीप बिश्नोई के साथ हुई लंच डिप्लोमेसी को लेकर हुड्डा ने कहा कि वह तो उनके स्वर्गीय पिता भजनलाल के साथ भी इसी तरह लंच करते थे, इसमें राजनैतिक समीकरण कहां से आ गए। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष के मुद्दे पर कहा कि जो फैंसला हाईकमान पर पहले ही प्रस्ताव पास करके छोड़ा हुआ है, उसमें कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने सोनीपत के लोगों का आहवान किया कि वे घर में संभाल कर लें और बाहर की ताकतों से वह खुद निपट लेंगे। उन्होंने कहा कि सोनीपत ने हमेशा उनके परिवार को साथ दिया है। हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में जिसके पास बहुमत होता है, वह सरकार चलाता है। यह बहुमत पिछली बार प्रदेश की जनता ने भाजपा को बड़ी उम्मीद के साथ दिया था, लेकिन जनता की उम्मीदों पर यह सरकार खरी नहीं उतरी और तीन साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया। इससे पहले कांग्रेस नेता रवि परूथी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का एक ही निशाना है और वह है सोनीपत की सीट भाजपा से छिनना। इसके लिए सारे मिलकर काम कर रहे हैं।
इस मौके पर शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा मुख्य रूप से गुलशनराय परूथी, पूर्व चेयरमैन साधना तनेजा व उनके पति लक्ष्मीनारायण तनेजा, वीरेंद्र दहिया, एडवोकेट जितेंद्र कुमार, युवा नेता कर्ण परूथी व साहिल परूथी, मनोज रिढ़ाऊ, अनिल गौड़, रविंद्र दहिया, कृष्ण वर्मा, एडवोकेट कृष्ण मलिक, अशोक शर्मा, अशोक बिन्नी, प्रदीप गौत्तम, कमल हसीजा, सुरेंद्र दहिया, हवासिंह ठेकेदार, बिशन सरोहा, संजय जैन, सुरेंद्र मोहन शर्मा, सुभाष मदान, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप सांगवान, अशोक सरोहा, दलबीर मेहरा, राजेंद मेहरा,मेजर संजय कुमार, धर्मबीर चोपड़ा, अलीशेर पठान, हरेंद्र सैनी, सुनील कटारिया, पवन बंसल, दीपक टुटेजा, संतोष गुलिया, कमला मलिक, रजनी किराड, पुष्पा दहिया तथा निर्मला पांंचाल आदि मौजूद रहे।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।