टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मानेसर घोटाले में हुड्डा होंगे पेश

NULL

01:34 PM May 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा मानेसर जमीन घोटाला मामले में कल पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा चंडीगढ़ पहुँच चुके हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता रण सिंह मान ने यह पुष्टि की है। पूर्व मुख्य मंत्री हुड्डा ने चंडीगढ़ में आज इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी अधिकारियों और वकीलों से मन्त्रणा की। पिछली पेशी पर हुड्डा को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से अदलात ने पेशी से छूट दे दी थी। मानेसर जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्य मंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा एक मई को पंचकूला की सी बी आई की विशेष अदालत में पेश होंगे। पूर्व मुख्य मंत्री चंडीगढ़ पहुँच चुके हैं और आज उन्होंने इस मामले में अपने साथ आरोपी कई लोगों और वकीलों से मंत्रणा की है।

Advertisement

हालांकि पूर्व मुख्य मंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इस मामले में फिलहाल खुद कुछ भी बोलने से इंकार किया है। गौरतलब है कि मानेसर जमीन घोटाला मामले में पंचकूला की सी बी आई अदालत ने हुड्डा सहित इस मामले में सभी 34 आरोपियों को पिछली पेशी पर पेश होने के लिए सम्मन किया हुआ था मगर पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुये पिछली पेशी से छूट प्राप्त कर ली थी / 19 अप्रैल को हुई पिछली पेशी पर मामले के आरोपी कई तत्कालीन अधिकारी और बिल्डर अदालत में पेश हुए थे और इनमे से तत्कालीन अधिकारी एस एस ढिल्लो ,एम एस तायल, छतर सिंह ,जसवंत सिंहऔर तीन बिल्डरों की रेगुलर बैल मंजूर कर ली थी।

आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा तत्कालीन सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुडग़ांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी। सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को इसमें मामला दर्ज किया था। इसके इलावा इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

– आहूजा

Advertisement
Next Article