Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Horoscope: आज का राशिफल (28 जुलाई 2025)

06:47 AM Jul 28, 2025 IST | Shera Rajput
Horoscope: आज का राशिफल (28 जुलाई 2025)

Horoscope: नमस्कार ! आपका स्वागत है पंजाब केसरी पर, जहाँ हम प्रतिदिन आपके लिए 12 राशियों का सटीक और शुद्ध हिंदी में दैनिक राशिफल लेकर आते हैं। जानिए ग्रह-नक्षत्रों की चाल आज आपके जीवन पर क्या प्रभाव डालेगी। करियर, नौकरी, व्यापार में लाभ या हानि, पारिवारिक जीवन, प्रेम-संबंध और स्वास्थ्य की स्थिति पर ज्योतिषीय विश्लेषण प्राप्त करें। साथ ही जानें आज के लकी नंबर और लकी कलर जो आपके दिन को दिशा देंगे और सही निर्णय लेने में आपकी सहायता करेंगे।

तो आइए जानते हैं, आपकी राशि के अनुसार, 28 जुलाई आपके लिए कैसा रहेगा : –

आइए जानते हैं आज का राशिफल (Horoscope)

1. मेष राशि का राशिफल (21 मार्च- 20 अप्रैल)

निवेश करने से पहले रिस्क फैक्टर्स को जान लें। प्रोफेशनल कोर्सेस से नॉलेज बढ़ेगी । जॉइंट फॅमिली में तालमेल बना रहेगा। परिवार का सम्मान और आपसी समझ रिश्ते को मजबूत बनाएगी।

लकी नंबरः 2, लकी कलरः पर्पल

Advertisement

2. वृषभ राशि का राशिफल (21 अप्रैल- 20 मई)

लाइफस्टाइल में सुधार करने से हेल्थ चैलेंजेस दूर होंगे। इंवेस्टमेंट से अचानक फायदे की उम्मीद न करें। फिस में आपके पेशंस की चर्चा हो सकती है।

लकी नंबरः 5, लकी कलरः ब्लू

3. मिथुन राशि का राशिफल (21 मई- 21 जून)

ऑफिस में अपने पुराने माइंड सेट को चेंज करें। रिश्तेदारों के बीच विश्वास बढ़ेगा। वेजीटेरियन डाइट से बैलेंस्ड पोषण मिलेगा। आज मॉनेटरी फायदा हो सकता है।

लकी नंबरः 8, लकी कलरः ग्रीन

4. कर्क राशि का राशिफल (22 जून- 22 जुलाई)

एथलीट्स को शरीर को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। समय पर फाइनेंस का अपडेट रखना लाभ दायक रहेगा I वर्कप्लेस पर चैलेंजेज आ सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

लकी नंबर : 7, लकी कलर : ब्राउन

5. सिंह राशि का राशिफल (23 जुलाई- 23 अगस्त)

रात को सोने से पहले डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। विरासत में मिले पैसों को फिजूल खर्च न करें। कार्यक्षेत्र पर हायरिंग को लेकर सवाल उठ सकते हैं। प्रॉपर्टी के कागजात जरूर चैक करें।

लकी नंबरः 9, लकी कलरः क्रीम

6. कन्या राशि का राशिफल (24 अगस्त- 23 सितंबर)

प्रकृति के करीब रहना मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाएगा। आय के नए स्रोत खुलेंगे, धन की वर्षा होगी। करियर कोचिंग से आपकी किस्मत तेजी से चमकेगी। कुछ रिश्तेदारों के सवाल परेशान कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।

लकी नंबरः 11, लकी कलरः येलो

7. तुला राशि का राशिफल (24 सितंबर- 23 अक्टूबर)

स्ट्रेंथ वर्कआउट हड्डियों को मजबूती देगा। कहीं से अचानक पैसे मिलने की संभावना है। वर्क मैनेजमेंट में थोड़े से बदलाव की जरूरत है।

लकी नंबरः 6, लकी कलरः व्हाइट

8. वृश्चिक राशि का राशिफल (24 अक्टूबर-22 नवंबर)

फ्रॉड से बचने के लिए सेफ पेमेंट मोड चुनें। परफॉर्मेंस प्रेजेंटेशन आपके हित में काम करेगी। मॉडर्न पैरेंटिंग में फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत है।

लकी नंबरः 4, लकी लकरः मैजेंटा

9. धनु राशि का राशिफल  (23 नवंबर- 21 दिसंबर)

अच्छी नींद के लिए कॉफी का सेवन न करें। अचानक किसी जरूरी चीज के लिए खर्च करना पड़ेगा। नौकरी पाने के लिए पुराने कनेक्शन काम आएंगे।

लकी नंबरः18, लकी कलरः पिंक

10. मकर राशि का राशिफल (22 दिसंबर-21 जनवरी)

हर्बल रेमेडी कमजोर इम्यूनिटी में सुधार कर सकती है। किराए में कमी आने से आपको घाटा हो सकता है। सहकर्मी आपकी मदद की कद्र नहीं करेंगे।

लकी नंबरः 22, लकी कलरः गोल्डन

11. कुंभ राशि का राशिफल (22 जनवरी- 19 फरवरी)

सोच-समकर हेल्थ ऑप्शंस को चुनें। समझदारी से की गई फाइनेंशियल प्लानिंग से लाभ मिलेगा। रिस्क टेकिंग डिसीजन करियर में नई दिशा दे सकता है। फैमिली के साथ मिसकम्युनिकेशन हो सकती है।

लकी नंबरः 17, लकी कलरः सिल्वर

12. मीन राशि का राशिफल (20 फरवरी- 20 मार्च)

रनिंग आपके लिए एक अच्छी एक्सरसाइज रहेगी।मनी मैनेजमेंट के लिए प्रैक्टिल अप्रोच रखें। लीडर्स के डिसीजन आपके मनमुताबिक नहीं होंगे I घर में किसी की बात आपको बुरी लग सकती है।

लकी नंबरः 9, लकी कलरः ऑरेंज

 

तो इस प्रकार था आज का राशिफल ऐसे ही और राशिफल (Horoscope) जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ और आगे पढ़े: Aaj Ka Love Rashifal 26 July: लव लाइफ में आज धैर्य और माफी की हो सकती है परीक्षा…

Advertisement
Next Article