ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 40 लोगों की मौत
मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला देश में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला देश में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। इस भयानक हादसे में अबतक 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बचावदल और स्थानीय पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
हादसे में 40 लोगों की मौत
मेक्सिको के पास स्थित ग्वाटेमाला की राजधानी के उत्तरी प्रवेश द्वार के पुएंते डी बेलिस पुल पर यह हादसा हुआ। बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे। 40 शवों को बरामद कर लिया गया है। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे में कई बच्चों ने भी जान गवाई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बचावदल के अधिकारी के मुताबिक बचाव कार्य जारी है, कई टीमें जुटी हुई है। घायलों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था और बस खाई में गिरने से पहले कई छोटे वाहनों से टक्करा गई थी। बस एक मेटल की रेलिंग को तोड़ती हुई बस आगे बढ़ती रही और लगभग 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई असल में एक पॉल्यूटेड सीवेज था, जिसमें बस जा गिरी।
ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक घोषित किया
ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति ने शोक जताते हुए कहा, बेलिस ब्रिज पर हुई त्रासदी एक राष्ट्रीय दुःख है जिसका मुझे गहरा अफसोस है। मैं उन पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं जो आज दिल दहला देने वाली खबर के साथ जगे। उनका दर्द मेरा दर्द है. राष्ट्रपति के रूप में, मैंने राष्ट्रीय सेना के जवानों और CONRED को घटनास्थल पर सहायता करने और घायलों को चिकित्सा देखभाल के लिए विशेष मानदंड सक्रिय करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, मैंने राष्ट्रीय शोक घोषित करने का निर्णय लिया है, जिसे जल्द ही सरकारी आदेश के माध्यम से औपचारिक रूप दिया जाएगा।