Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 7 तीर्थयात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

आज गुजरात के अरावली जिले में एक एसयूवी की चपेट में आने से कम से कम सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

11:09 AM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

आज गुजरात के अरावली जिले में एक एसयूवी की चपेट में आने से कम से कम सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

आज गुजरात के अरावली जिले में एक एसयूवी की चपेट में आने से कम से कम सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित पंचमहल जिले के एक संघ द्वारा आयोजित धार्मिक पदयात्रा का हिस्सा थे। वे बनासकांठा के अंबाजी मंदिर की ओर जा रहे थे, लेकिन कृष्णापुरा गांव के पास वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
Advertisement
वही, पत्रकारों से बात करते हुए मालपुर पुलिस उपनिरीक्षक आर.एम. देसाई ने कहा कि महाराष्ट्र पंजीकरण संख्या वाली इनोवा कार ने सुबह करीब साढ़े सात बजे पीड़ितों को कुचल दिया। इस हादसे में ड्राइवर की घायल हो गया। जिसे मोदासा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा 
इसी के साथ उन्होंने कहा कि ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
Advertisement
Next Article