Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बस ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, चार की मौत

12:52 AM Sep 19, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के सावेर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के नाम से पंजीकृत बस ने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। हादसा उज्जैन रोड पर उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

सावेर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के नाम से पंजीकृत है, हालांकि हादसे के समय विधायक बस में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। अधिकारियों का कहना है कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इस हादसे का मुख्य कारण रही। मृतकों की पहचान एक ही परिवार के रूप में हुई है, लेकिन उनके नामों का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि उज्जैन रोड पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं, लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक ही परिवार की चार जिंदगियों का एक पल में खत्म हो जाना पूरे शहर के लिए हृदयविदारक है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article