नूंह के मेवात में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 4 की हालत गंभीर
नूंह में सड़क हादसा: 7 की जान गई, 4 गंभीर
हरियाणा के नूंह जिले से इस वक्त की बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले के मेवात से भीषण सड़क हादसे की खबर है। शनिवार सुबह 10 बजे यहां के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे स्थित इब्राहिम बास गांव में एक्सप्रेस वे पर सफाई कर रहे करीब 10 से अधिक कर्मचारियों को तेज स्पीड पिकअप ने ठोक दिया। इस घटना में 6 दलित महिलाओं समेत 7 लोगों की जान चली गई। जबकि इस भीषण हादसे में चार लोग बूरी तरह से घायल हैं।
घायलों की स्थिति नाजुक
मेवात दर्दनाक सड़क हादस के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी भी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दूसरी तरफ सभी शवों को मोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में ले जाया गया है। हरियाणा पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। अभी तक के जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 7 लोगों ने दम तोड़ा है।
मृतकों का नाम
मृतकों की पहचान हुई है। नूंह जिले के मेवात सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान प्रेमी राम सिंह उम्र 65 वर्ष, रहने वाले खेड़ी कला है। उनकी पहचान रेशम पत्नी गुलाब, उम्र 65 वर्ष, निवासी खेड़ी कला, पिस्ता पत्नी महेंद्र, उम्र 35 वर्ष, निवासी खेड़ी कला, जयदेई पत्नी कप्तान, उम्र 45 वर्ष, निवासी खेड़ी कला, रचना पत्नी रमेश, उम्र 35 वर्ष, निवासी खेड़ी कला, सतनावती पत्नी राजकुमार, उम्र 28 वर्ष, निवासी खेड़ी कला के रूप में हुई है।
शहबाज के पाकिस्तान में भीषण महंगाई से हाहाकार, दाल-आटा-दूध के दाम जानकार होगा आश्चर्य