For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों को रौंदा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

01:46 AM Mar 12, 2024 IST | Sagar Kapoor
mp में भीषण सड़क हादसा  तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों को रौंदा  5 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक बारात में घुस गया। आपको बता दें की भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, इनमें से चार की हालत गंभीर है 7 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां पर उनका उपचार चल रहा है।
सोमवार को सुल्तानपुर के पास खमरिया गांव में बारात निकल रही थी। इस दौरान रॉन्ग साइड एक ट्रक आया और बारात में घुस गया हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। आपको बता दें कि इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस ट्रक की चपेट में बारात के साइड में लाइट पकड़ने वाले लोग भी आए हैं

सीएम मोहन ने किया मुआवजे का ऐलान
इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों-घायलों को मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ऑफिस ने एक्स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले में शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री जी ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।'

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×