For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने Hotel पहुंचा तीन बहनों का एकलौता भाई, अचानक हुआ कुछ ऐसा; जिससे पसरा मातम

06:58 PM Jul 01, 2025 IST | Amit Kumar
गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने hotel पहुंचा तीन बहनों का एकलौता भाई  अचानक हुआ कुछ ऐसा  जिससे पसरा मातम
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तीन बहनों का एकलौता भाई अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने Hotel पहुंचा. जहां सोमवार रात को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक प्रेमी की मौत हो गई. प्रेमी कोई और नहीं बल्कि अपने परिवार का इकलौता वारिस था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बता दें कि एक प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए पहुंचा था. होटल के बाहर बैठे प्रेमी-प्रेमिका को एक कार ने रौंद दिया. हादसे में प्रेमी -प्रेमिका और अन्य दो लोग चपेट में आ गए. बाकी लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं एक युवक यानी प्रेमी की जान चली गई है जो एक प्रेमी ही नहीं बल्कि तीन बहनों का इकलौता भाई था.

हापुड़ की घटना

घटना हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला स्थित राजा जी हवेली होटल की है. सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे बुलंदशहर जिले के फरादपुर निवासी युवक अजीतपाल अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने होटल पहुंचा था. दोनों होटल के बाहर कुर्सियों पर बैठे थे, तभी अचानक नेशनल हाईवे की तरफ से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सीधे होटल में जा घुसी.

तीन बहनों का इकलौता भाई

अजीतपाल तीन बहनों का इकलौता भाई था. उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हादसे पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका भी जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

प्रेमिका गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस ने होटल व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें-MP: हाय रे जमाना! बस इतनी सी बात पति ने पत्नी को दी ऐसी मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×