Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैसी है Subhash Ghai की तबीयत? टीम ने दी हेल्थ अपडेट; बीते दिन हुए थे अस्पताल में भर्ती

अस्पताल में भर्ती सुभाष घई की स्वास्थ्य स्थिति पर टीम का अपडेट

04:50 AM Dec 08, 2024 IST | Anjali Dahiya

अस्पताल में भर्ती सुभाष घई की स्वास्थ्य स्थिति पर टीम का अपडेट

फिल्म निर्माता सुभाष घई को तबीयत खराब होने के कारण बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके प्रवक्ता ने शनिवार देर शाम बताया कि निर्देशक की हालत अब ठीक है.

Advertisement

अब ठीक हैं सुभाष घई

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि निर्देशक को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, “हम पुष्टि करना चाहते हैं कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार है. आप सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद.”

इससे पहले, अस्पताल ने एक बयान में बताया- सुभाष पहले से इस्केमिक हृदय रोग के मरीज रहे हैं और हाल ही में हाइपोथायरायडिज्म का पता चला था. उन्हें डॉ. रोहित देशपांडे की देखरेख में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

सुभाष घई की जर्नी

बता दें कि सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक एक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने ‘तकदीर’ और ‘आराधना’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं कीं. बाद में उन्होंने ‘उमंग’ और ‘गुमराह’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं. हालांकि, एक एक्टर के रूप में उनके करियर को बहुत सफलता नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने निर्देशन की ओर रुख किया.उन्हें ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, ‘हीरो’, ‘विधाता’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘खलनायक’, ‘परदेस’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

साल 2006 में उन्हें सामाजिक समस्या वाली फिल्म ‘इकबाल’ के निर्माण के लिए अन्य सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उसी साल उन्होंने मुंबई में व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म और मीडिया संस्थान की स्थापना की.

हाल ही में, फिल्म निर्माता ने गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में भाग लिया. यहां उनके संस्मरण, ‘कर्मा का बालक: भारतीय सिनेमा के अंतिम शोमैन की कहानी’ का विमोचन किया गया. इस फिल्म फेस्टिव में उनकी फिल्म ‘ताल’ की स्क्रीनिंग भी हुई. उन्होंने आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा स्ट्रीमिंग फिल्म ‘36 फार्महाउस’ का निर्माण और लेखन किया था जो 2022 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Next Article