For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्स वाइफ सुजैन से इशारों में बात करते दिखे ऋतिक रोशन, बॉन्डिंग देख लोगों ने कह दी ये बात

ऋतिक रोशन औऱ सुजैन खान एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए। दोनों एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कुछ दोस्तों के साथ लंच पर गए थे। दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनकी खास बॉन्डिंग नजर आ रही है जिसे देखकर लोग बहुत हैरान हैं।

12:07 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

ऋतिक रोशन औऱ सुजैन खान एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए। दोनों एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कुछ दोस्तों के साथ लंच पर गए थे। दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनकी खास बॉन्डिंग नजर आ रही है जिसे देखकर लोग बहुत हैरान हैं।

एक्स वाइफ सुजैन से इशारों में बात करते दिखे ऋतिक रोशन  बॉन्डिंग देख लोगों ने कह दी ये बात

बी-टाउन में कई ऐसे
एक्स कपल्स है जो तलाक के बाद भी एक दूसरे के साथ खास बॉन्ड शेयर करते है। अलग
होने के बाद भी कई एक्स कपल एक दूसरे के साथ एयरपोर्ट पर तो कभी पार्टी करते हुए
स्पॉट किए जाते हैं। मलाइका अरबाज से लेकर ऋतिक सुजैन तक तलाक के बाद आए दिन साथ
नजर आते हैं। ऋतिक और सुजैन को अपने दोनों बेटों के साथ वेकेशन पर भी साथ जाते
हैं।

Happy Birthday Hrithik Roshan: Iconic Looks that Made Him the Greek God of  Style

हाल ही में बॉलीवुड
के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ स्पॉट किए
गए। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस दौरान दोनों के बीच एक
स्पेशल बॉन्ड देखने को मिली है जिसने सभी को चौंका दिया है। लोग ऋतिक और सुजैन की
इस बॉन्डिंग को देखकर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

Hrithik Roshan reacts as ex-wife Sussanne says 'I think I am a boy', posts  a gender-fluid photo | Entertainment News,The Indian Express

सोशल मीडिया पर
वायरल हुए वीडियो में ऋतिक और सुजैन दोनों एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। दरअसल, ऋतिक रोशन अपने
कुछ फ्रेंड्स के साथ संडे को लंच पर गए थे। एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन और फ्रेंड
सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल,
गायत्री जोशी और विकास ओबरॉय सभी साथ लंच करने
पहुंचे थे।

सामने आए वीडियो में सुजैन जाते वक्त ऋतिक से बाय करती नजर आ रही हैं। ऋतिक
उनसे इशारे में ड्रॉप करने के लिए पूछते हैं, इस पर सुजैन इशारे में ही बताती हैं कि वह चली जाएंगी।
जिसके बाद ऋतिक अपनी कार की तरफ बढ़ जाते है और सुजैन भी अपनी कार की ओर चली जाती
हैं। ऋतिक और सुजैन की बॉन्डिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है तो कई लोग इससे काफी
सरप्राइज भी हैं।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने
लिखा है, दोनों साथ में अच्छे लगते
थे। एक और ने लिखा है, असली जिंदगी में
ये सब नहीं चलता। एक और कमेंट है, इतना प्यार फिर
भी अलग-अलग। एक यूजर ने लिखा है, ये रिश्ता क्या
कहलाता है। एक और कमेंट है, आंख भी मार रही
है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×