Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Honda Amaze पर मिल रही भारी छूट, और भी गाड़ियां सस्ती

05:59 AM Nov 21, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

Maruti Suzuki ने हाल में New Dzire लॉन्च की है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Advertisement

इस बीच में Honda ने Dzire की कॉम्पिटीटर Amaze पर भारी डिस्काउंट ऑफर निकाल दिया है।

होंडा कार्स इंडिया ने जो ऑफर पेश किया है, उसमें अमेज खरीदने पर लोगों की एक लाख रुपए से ज्यादा सेविंग होगी।

होंडा कार्स ने अपनी अन्य गाड़ी City, City Hybrid और Elevate SUV के लिए भी डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।

Dzire की सीधी राइवल Honda Amaze पर कंपनी पूरे 1.22 लाख रुपए की छूट दे रही है। हाल में हौंडा ने अमेज के फेसलिफ्ट वर्जन की झलक भी दिखाई।

होंडा अमेज के E वैरिएंट पर कंपनी 72,000 रुपए तक तो ऽ वैरिएंट पर 82,000 रुपए तक के बेनेफिट ऑफर दे रही है।

अगर आप होंडा सिटी खरीदने के इच्छुक हैं, तो नवंबर के महीने में इस पर आपकी 1.14 लाख रुपए तक की बचत होगी।

इस समय होंडा की इकलौती SUV होंडा एलिवेट मार्केट में है और नवंबर में इस कार पर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर आप भी कार खरीदने है तो बताई गई साड़ी गाड़ियों पर आपको भारी डीकॉउन्ट मिल सकता है।

Advertisement
Next Article