W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीओके के ‘पीएम’ ने कहा - पाक सीमा में था हमारा ‘असैन्य’ हेलीकॉप्टर

हैदर ने कहा हम जीरो लाइन के काफी करीब थे लेकिन हम अपने हवाई क्षेत्र के भीतर थे। यह एक असैन्य हेलीकॉप्टर था, इसलिए भारतीय थलसेना को गोली नहीं चलानी चाहिए थी।

02:52 PM Oct 01, 2018 IST | Desk Team

हैदर ने कहा हम जीरो लाइन के काफी करीब थे लेकिन हम अपने हवाई क्षेत्र के भीतर थे। यह एक असैन्य हेलीकॉप्टर था, इसलिए भारतीय थलसेना को गोली नहीं चलानी चाहिए थी।

पीओके के ‘पीएम’ ने कहा   पाक सीमा में था हमारा ‘असैन्य’ हेलीकॉप्टर
Advertisement

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने दावा किया है कि वह जिस सफेद हेलीकॉप्टर में सफर कर रहे थे वह नियंत्रण रेखा के ”बहुत करीब” था, लेकिन पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के भीतर ही था, जिसकी वजह से भारतीय अधिकारियों को इस उड़ान की जानकारी देने की कोई जरूरत नहीं थी और वह कोई सैन्य हेलीकॉप्टर नहीं था।

भारतीय थलसेना ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, लेकिन अग्रिम मोर्चे पर तैनात पहरेदारों ने जब उसका सामना किया तो वह लौट गया। भारतीय अधिकारियों ने दावा किया कि गुलपुर सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र में सफेद हेलीकॉप्टर घुस आया था और वापस जाने से पहले उसने कुछ देर तक वहां उड़ान भरी।

सूत्रों ने बताया कि हवाई क्षेत्र का उल्लंघन देखकर तीन अग्रिम चौकियों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नेता हैदर ने कहा कि अब्बासपुर गांव के पास जब ‘हमला’ किया गया, उस वक्त वह सफेद रंग के एक असैन्य हेलीकॉप्टर में दो मंत्रियों और अपने निजी स्टाफ अधिकारी के साथ सफर कर रहे थे। ‘डॉन’ से बातचीत में हैदर ने कहा कि यह घटना 12 बज कर करीब 10 मिनट पर हुई।

उन्होंने कहा, ”मेरे एक मंत्री के भाई के निधन पर शोक जताने और एलओसी से सटे इलाके के निवासियों से मिलने के लिए मैं फॉरवर्ड कठुआ गया था। हम अब्बासपुर की तरफ से लौट रहे थे कि तभी भारतीय थलसेना ने अचानक मेरे हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी शुरू कर दी। खुशकिस्मती से हमें कोई नुकसान नहीं हुआ और हेलीकॉप्टर भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।”

पा‌‌किस्तान : रेहड़ी वाले के खाते में 2.25 अरब रुपये मिले, जांच एजेंसियों के निशाने पर

हैदर ने कहा, ”हम जीरो लाइन के काफी करीब थे, लेकिन हम अपने हवाई क्षेत्र के भीतर थे। इसके अलावा, यह एक असैन्य हेलीकॉप्टर था, इसलिए भारतीय थलसेना को इस पर गोली नहीं चलानी चाहिए थी।” उन्होंने कहा कि मानक परिचालन प्रक्रिया के मुताबिक, उड़ान भरने से पहले दोनों तरफ से सैन्य हेलीकॉप्टर एक-दूसरे को सूचित करते हैं, लेकिन यह असैन्य हेलीकॉप्टर था जिसकी वजह से इस बारे में सूचना देने की जरूरत नहीं थी।

उन्होंने कहा कि वह उस इलाके में अक्सर आते-जाते रहते हैं, लेकिन ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई। हैदर ने कहा कि वह पाकिस्तान सरकार को इस मामले से अवगत कराएंगे ताकि वह इस मुद्दे को उठाए और उचित कार्रवाई करे। नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष और पीएमएल-नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय एवं द्विपक्षीय कानूनों और राजनयिक नियमों का उल्लंघन है। पीओके में पीएमएल-एन की ही सरकार है और हैदर इसी पार्टी के नेता हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने अब तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×