Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पत्नी को MOBILE नहीं दिलाना पति को पड़ा महंगा, सालों ने जीजा को पीट-पीट कर किया अधमरा, FIR दर्ज

राजिस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी को नया मोबाइल नहीं दिलाया तो पत्नी के भाइयो ने अपने जीजा को मार-मार कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद पत्नी अपने भाइयो के साथ माईके चली गई। पति को आशंका है उसके ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे ।

01:33 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

राजिस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी को नया मोबाइल नहीं दिलाया तो पत्नी के भाइयो ने अपने जीजा को मार-मार कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद पत्नी अपने भाइयो के साथ माईके चली गई। पति को आशंका है उसके ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे ।

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी को नया मोबाइल नहीं दिलाया तो पत्नी के भाइयो ने अपने जीजा को मार-मार कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद पत्नी अपने भाइयो के साथ माईके चली गई। पति को आशंका है उसके ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे । 
Advertisement
कान और सर का हिस्सा खूनम- खून
बता दें, इस मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त सब इस्पेक्टर नरेंद्रसिंह ने बताया कि छायणा ओबला निवासी बापूलाल पारगी के साथ यह घटना हुई है। थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, उबापाण ग्राम पंचायत टामटिया निवासी उसके चचेरे साले ईश्वर व सगे साले दिलीप ने उसके साथ सरियों से मारपीट की और उसके कान और सर का हिस्सा रक्तमय हो गया है। 
पीड़ित बापूलाल पारगी ने कहा, उसकी पत्नी पिछले कई दिनों ने नए मोबाइल दिलाने की मांग कर रही थी। मेने उसे कहा की नए फ़ोन के लिए पैसा इकट्‌ठा होने पर दिला दुगा अभी मेरे पास पैसे नहीं हैं। जिसके बाद हमारी इस बात पर बहस भी हो गई थी।
मेरे तीन बच्चे भी उनके पास
झगड़ा इतना बढ़ गया की पत्नी ने सालों को फोन कर दिया। इसके बाद आरोपी साले घर पहुंचे और आते ही सरियों से मुझ पर हमला कर दिया। दोनों साले शराब के नशे में थे। मैं बेहोश होकर नीचे गिर गया। मरा हुआ समझ कर वह पत्नी को साथ लेकर चले गए। मेरे तीन बच्चे भी उनके उसके पास हैं।
बापूलाल ने बताया कि वह अहमदाबाद में मजदूरी करता है। पत्नी को भी साथ में ही रखता है। अभी दिवाली पर पत्नी और बच्चों के गांव आया था। उसके तीन बच्चे हैं। इसमें सबसे बड़ी बेटी 8 साल, छोटो बेटा 7 साल का और उससे छोटा 5 साल का है। उसके बच्चों की देखरेख बूढ़ी मां कर रही है।
Advertisement
Next Article