बच्चों से नारेबाजी करवाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे हैदराबाद पुलिस : NCPCR
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बुधवार को हैदराबाद पुलिस से उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया,
11:52 PM Aug 24, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बुधवार को हैदराबाद पुलिस से उन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया, जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निलंबित नेता टी. राजा सिंह के खिलाफ स्कूली बच्चों से नारेबाजी करवाई थी।
Advertisement
हैदराबाद पुलिस को लिखे एक पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में हैदराबाद में कई बच्चे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते और टी. राजा सिंह को फांसी पर लटकाने की मांग करते दिख रहे हैं।
एनसीपीसीआर ने कहा, ”आयोग ने स्वत: संज्ञान लेना उचित समझा क्योंकि यह किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के संबंधित प्रावधानों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन है।
आयोग ने इस संबंध में पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का अनुरोध किया।
Advertisement
Advertisement