टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मुंबई के सामने हैदराबाद की कड़ी चुनौती

मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में जानी बेयरस्टा अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेंगे।

01:37 PM Apr 06, 2019 IST | Desk Team

मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में जानी बेयरस्टा अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेंगे।

हैदराबाद : खराब शुरूआत के बाद जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को होने वाले आईपीएल मैच में जानी बेयरस्टा अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेंगे। लगातार तीन जीत के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स छठे स्थान पर पहुंची मुंबई को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे। मुंबई ने चार मैचों में से दो जीते और दो हारे हैं।

Advertisement

पिछले मैच में हालांकि मुंबई इंडियंस ने तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी जो चार मैचों में उसकी पहली हार थी। इसके विपरीत कोलकाता नाइट राइडर्स से पहला मैच हारने वाली सनराइजर्स ने राजस्थान रायल्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। दिल्ली के खिलाफ सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन चोट के कारण नहीं खेले लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखाई दिया।

भुवनेश्वर कुमार ने मोर्चे से अगुवाई की और उन्होंने, मोहम्मद नबी और सिद्धार्थ कौल ने दो दो विकेट लेकर दिल्ली को आठ विकेट पर 129 रन पर रोका। सलामी बल्लेबाज बेयरस्टा (48) ने एक बार फिर बल्ले के जौहर दिखाते हुए टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। उनसे और आस्ट्रेलिया के वार्नर से एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी । दोनों चार में से तीन मैचों में शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं। केकेआर के खिलाफ पहले मैच में 118 रन की साझेदारी करने के बाद वार्नर और बेयरस्टा ने रायल्स के खिलाफ 110 और बेंगलोर के खिलाफ 185 रन जोड़े।

Advertisement
Next Article