रोड हो या जंगल, Hyundai की नई Compact SUV हर जगह दिखाएगी दम, डिजाइन और टेक दोनों Top Class
01:08 PM Nov 24, 2025 IST | Bhawana Rawat
Hyundai Crater Concept 2025: हुंडई ने ऑटोमोबिलिटी LA 2025 इवेंट में नए क्रेटर कॉन्सेप्ट का वर्ल्ड प्रीमियर किया। यह एक कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर है, जिसे मुख्य रूप से डिजाइन और नए आइडियाज को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार किया गया है, न कि सीधे बिक्री के लिए। क्रेटर को कैलिफ़ोर्निया में डेवलप किया गया और यह हुंडई की लाइफस्टाइल मोबिलिटी सॉल्यूशंस के प्रति कंपनी के जुनून को दर्शाता है।हालांकि, हुंडई ने अभी तक यह नहीं बताया कि यह कॉन्सेप्ट प्रोडक्शन में आएगा या नहीं। इसका डिजाइन और तकनीक दोनों ही इसे कठिन रास्तों और ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार करते हैं।
Advertisement
Hyundai Crater Features: क्रेटर कॉन्सेप्ट का शानदार डिजाइन
1. पॉवरफुल ऑफ-रोडर

- पहली नज़र में ही क्रेटर कॉन्सेप्ट यह बता देती है कि इसे कठिन रास्तों को पार करने के लिए तैयार किया गया है।
- छोटा ओवरहैंग, स्ट्रेट बॉडी लाइंस और इसका कॉम्पैक्ट फ्रेम इसे और ज्यादा मजबूत व ऑफ-रोड फ्रेंडली रूप देता है।
- इसके हर पैनल को इस तरह तैयार किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा उपयोगिता मिले और पूरी बॉडी बेहद मजबूती के साथ काम करे।
- इसके नीचे की ओर एक बड़ा प्रोटेक्टिव स्किड प्लेट लगा है, इसे देख ऐसा लगता है कि पूरा वहां इसी पर टिका हो। इसके ऊपर चौड़े फेंडर लगे हैं, जो 33 इंच के बड़े ऑफ-रोड टायरों कवर करते हैं।
2. ऑफ-रोड गियर और लाइट्स के साथ

- SUV के रूफ पर असली गियर रैक और लाइट्स दी गई हैं।
- बोनट से रूफ तक स्टील केबल लगाए गए हैं, जो जंगलों में पेड़ों की शाखाओं से गिलास को गाड़ी के बचाते हैं।
- इसकी एक और खास बात है, रिकवरी हुक में बोतल ओपनर छिपा हुआ है।
3. Hyundai Crater Interior Design

- इंटीरियर में हुंडई ने प्रीमियम SUV लेआउट से हटकर, एक ऑफ-ग्रिड ट्रैवल के लिए के लिए तैयार किया है।
- ट्रेडिशनल स्क्रीन की जगह पूरी चौड़ाई में फैला हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है।
- इंफोटेनमेंट 'ब्रिंग-योर-ओन-डिवाइस' कॉन्सेप्ट को फॉलो करता है, यानी यूजर अपने गैजेट खुद कनेक्ट कनेक्ट कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Honda City का ऐसा डिजाइन Lamborghini भी शर्मा जाए! सड़कों में देखते रह जाएंगे लोग, जानें कब होगी लॉन्च
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Join Channel