For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hyundai, Maruti, KIA और Tata की गाड़ियां होगी महंगी, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

1 अप्रैल 2025 से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें

08:05 AM Mar 20, 2025 IST | Himanshu Negi

1 अप्रैल 2025 से लागू होगी बढ़ी हुई कीमतें

hyundai  maruti  kia और tata की गाड़ियां होगी महंगी  जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

Tata Motors और मारूती सुजुकी ने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी।

अब हुंडई मोटर ने भी अप्रैल 2025 से कार की कीमतों में 3 प्रतिशत कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की कीमतों में बढ़ावा और उच्च परिचालन व्यय के कारण कीमते बढ़ाई गई।गाड़ियां होगी महंगी

हुंडई कार की कीमतों की बढ़ोतरी अलग अलग मॉडल और वेरिएंट के आधार पर तय किया जाएगा।

KIA इंडिया ने भी 3 प्रतिशत कीमतों का बढाने का फैसला लिया है।

वहीं मारुति सुजुकी ने भी 1 अप्रैल 2025 से अपने वाहनों पर 4 प्रतिशत तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की थी।

मारुति सुजुकी के अनुसार इस फैसले के प्राथमिक कारणों के रूप में बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय का कारण दिया था।

Tata ने भी वाणिज्यिक वाहन लाइनअप में कीमतों में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा कर दी है।

आयरन, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर अगस्त्य का पेड़, जानिए इसके अनेक फायदें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×