Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुषमा स्वराज के निधन से पारिवारिक मित्र खो दिया : शरद यादव

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुए अपने अनुभव का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, “स्वराज के साथ मेरा जुड़ाव 1974 में हुआ जब मैं पहली बार संसद सदस्य के रूप में चुन कर आया था।”

12:19 PM Aug 07, 2019 IST | Desk Team

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुए अपने अनुभव का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, “स्वराज के साथ मेरा जुड़ाव 1974 में हुआ जब मैं पहली बार संसद सदस्य के रूप में चुन कर आया था।”

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने एक पारिवारिक मित्र खो दिया है। शरद यादव ने बुधवार को शोकसंदेश में कहा, ‘‘स्वराज जीवन के हर क्षेत्र में निपुण तथा बहुमुखी प्रतिभा और अद्भुद प्रशासनिक क्षमता की धनी थी। चाहे व्यक्तिगत संबंधों की बात हो, मानवीय अथवा राजनीतिक संबंधों की, वह बेहद मिलनसार तथा सबका आदर करने वाली महिला थीं।’’ 
Advertisement
गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुए अपने अनुभव का जिक्र करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘‘स्वराज के साथ मेरा जुड़ाव 1974 में हुआ जब मैं पहली बार संसद सदस्य के रूप में चुन कर आया था। 

हमने 17 साल तक एनडीए में साथ काम किया और मैंने उन्हें बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सबसे अच्छा इंसान पाया।’’ उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि देश ने एक मजबूत राजनीतिक जानकार, बुद्धिमान नेता, एक महान वक्ता को खो दिया है।’’ शरद यादव ने कहा, ‘‘उनके निधन से मैंने न केवल एक पारिवारिक मित्र खो दिया है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ तथा शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ।’’ 

Advertisement
Next Article