'खाना नहीं बनाऊंगी सोने दो मुझे..पति ने डांटा तो पत्नी ने काट दिया..; दिल दहला देगी ये वारदात
Bihar murder: बिहार के पूर्णिया जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। खाना न बनाने पर पति ने पत्नी को डांट लगाई तो पत्नी ने गुस्से में ऐसा कदम उठा लिया जिससे हड़कंप मच गया। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव की है। मृतक की पहचान बालो दास के तौर पर हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी उषा देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
खाना पर विवाद
पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया है कि मृतक बालो दास मजदूरी करता था। रोजाना की तरह मजदूरी कर वह घर लौटा। उसने अपनी पत्नी उषा से खाना मांगा, जिस पर पत्नी ने खाना न बनाने की बात कही। यह सुनकर युवक बालो दास को गुस्सा आया और उसने अपनी पत्नी को खरी-खोटी सुनाने लगा। इसके बाद गुस्से में बिना खाए पिए वो सोने चला गया। आधी रात तक दोनों पति-पत्नी में बहस होती रही। बहस के बाद बालो को नींद लग गई और वो सो गया। इसी बीच मौका देख कर पत्नी ने धारधार हथियार से बालो दास की गर्दन रेत डाली। पत्नी कई बार गर्दन पर वार करती रही.
कैसे हुआ खुलासा?
वहीं मृतक बालो दास के बच्चों ने बताया कि खून के छींटे पड़ने से वे जग गए। मगर मां ने किसी को न बताने की बात कही। लेकिन वे लोग डर से हल्ला करने लगे और घर से बाहर की तरफ भाग गए। वहीं बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इस दौरान आरोपी पत्नी उषा देवी फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पास की पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लोगों ने बताया गैर मर्दों का आना जाना
पुलिस ने पत्नी की तलाश शुरू की, जिसके बाद उसे अमारी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। बालो दास मजदूरी करता था, जब वह मजदूरी करने से घर से बाहर जाता था तो घर में गैर मर्दों का आना जाना लगा रहता था। जिस वजह से दोनों पति पत्नी में हमेशा झगड़ा होता ही रहता था।
ALSO READ:Yoga Poses For Weight Loss: थुलथुले पेट से हैं परेशान? तो रोजाना करें ये 5 योगासन