ट्रायल से छूट नहीं मांगूंगा : बजरंग
वैश्विक स्तर पर 65 किलो वर्ग में अपना लोहा मनवा चुके बजरंग पूनिया ने कहा है कि वह अगले महीने होने वाले विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल से छूट नहीं मांगेंगे।
07:50 AM Jun 26, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर 65 किलो वर्ग में अपना लोहा मनवा चुके बजरंग पूनिया ने कहा है कि वह अगले महीने होने वाले विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल से छूट नहीं मांगेंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ जुलाई के आखिरी सप्ताह में विश्व चैम्पियनशिप के लिये चयन ट्रायल आयोजित करेगा। पिछले 10 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में बजरंग सिर्फ एक मुकाबला हारा है जब विश्व चैम्पियनशिप फाइनल (2018) में वह जापान के ताकुतो ओतोगुरो से हार गए थे।
Advertisement
इसके अलावा वह मेडिसन स्क्वेयर पर आमंत्रण मुकाबले में स्थानीय पहलवान यिआन्नी डियाकोमिहालिस से हारे थे। विश्व रैंकिंग में 65 किलो वर्ग में शीर्ष पर काबिज बजरंग की नजरें सितंबर में कजाखस्तान में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतकर ओलंपिक का टिकट कटाने पर है। अपने कमजोर लेग डिफेंस के बारे में बजरंग ने कहा कि यह पुरानी आदत है ।
Advertisement