Wimbledon 2025 से बाहर हुए नोवाक जोकोविच, संन्यास पर दिया बड़ा बयान: "मैं फिर लौटूंगा"
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का विंबलडन 2025 का सफर सेमीफाइनल में आकर थम गया है। उन्हें इस अहम मुकाबले में इटली के यानिक सिनर के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। सिनर ने एकतरफा अंदाज़ में जोकोविच को 3 सीधे सेटों (6-3, 6-3, 6-4) में हराते हुए पहली बार विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन के कार्लोस एल्कराज से होगा।
विंबलडन से पहले की तैयारियों में जोकोविच पूरी तरह से फिट नहीं थे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली जीत के बावजूद उन्हें चोट की वजह से कोर्ट पर थोड़ी झिझक के साथ उतरते हुए देखा गया। उन्होंने सेमीफाइनल से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया, और इसका असर उनके प्रदर्शन पर साफ नजर आया। सिनर, जो इस समय दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं, ने मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। सिर्फ 1 घंटे 55 मिनट में उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया। ये जीत जहां सिनर के लिए ऐतिहासिक रही, वहीं जोकोविच के लिए एक भावुक पड़ाव बन गई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी की नजरें जोकोविच पर टिकी थीं। चर्चा इस बात को लेकर थी कि क्या यह उनका आखिरी विंबलडन साबित हुआ? उम्र, चोट और लगातार फॉर्म में गिरावट के कारण इस सवाल को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं।
लेकिन नोवाक जोकोविच ने खुद इन अफवाहों पर विराम लगा दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा "मैं विंबलडन करियर खत्म करने को लेकर कोई प्लान नहीं बना रहा हूं। मैं इसमें एक बार फिर से वापसी करना चाहूंगा।" इस साल का ग्रैंड स्लैम सफर जोकोविच के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने तीनों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट्स ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और अब विंबलडन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन किसी भी टूर्नामेंट में फाइनल में नहीं पहुंच सके। ऐसे में उम्र बढ़ने के साथ उनका प्रदर्शन एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गया है। लेकिन उनकी इच्छाशक्ति और जुनून अब भी बरकरार है . जो शायद उन्हें एक और बार वापसी के लिए प्रेरित करेगा।