Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ibrahim Ali Khan की 'Nadaaniyan' की रिलीज डेट आनाउंस, फिल्म में है 'कुछ कुछ होता है' वाला ट्विस्ट

‘Nadaaniyan’ में दिखेगा ‘कुछ कुछ होता है’ का ट्विस्ट, जानें रिलीज डेट

01:30 AM Feb 20, 2025 IST | Anjali Dahiya

‘Nadaaniyan’ में दिखेगा ‘कुछ कुछ होता है’ का ट्विस्ट, जानें रिलीज डेट

प्यार क्या है? ये वो सवाल है जो आज से 27 साल पहले फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में मिस ब्रिग्रेंजा ने अपनी क्लासरूम में राहुल (शाहरुख खान) और अंजलि (काजोल) से पूछा था. इसके जवाब में सभी के पास अपनी-अपनी थ्योरीज थीं. 27 साल के बाद आज फिर से मिस ब्रिग्रेंजा अपना सवाल दोहराती नजर आ रही हैं, लेकिन इस बार उनकी क्लास में राहुल और अंजलि नहीं, बल्कि आज की जेनरेशन के पिया और अर्जुन हैं. ये पिया और अर्जुन हैं खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान. दरअसल सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम फिल्म ‘नादानियां’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

इब्राहिम अली खान फिल्म ‘नादानियां’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनकी हीरोइन हैं खुशी कपूर. इस फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए उन्होंने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का आइकॉनिक क्लासरूम सीन रीक्रिएट किया है. इस सीन में उनके साथ अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर से मिस ब्रिगेंजा के रोल में दिखाई दे रही हैं.

‘कुछ कुछ होता है’ ऐसी नादानियां देखकर

अनाउंसमेंट वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम अली खान और खुशी क्लासरूम में बिल्कुल उसी अंदाज में बैठे हैं जैसे ‘कुछ कुछ होता है’ में काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी बैठे थे. तभी अर्चना पूरन सिंह मिस ब्रिगेंजा के अंदाज में आती हैं और नई जेनरेशन से सवाल पूछती हैं कि प्यार क्या है. इब्राहिम अर्जुन के रोल में हैं तो वो इस सवाल के जवाब में कहते हैं, “प्यार एक अरेंजमेंट है..दो दिलों के बीच जो बिना कुछ सोचे बिना कुछ समझे, एक दूसरे को अपनी दुनिया बना लेते हैं. क्योंकि वो प्यार ही क्या जिसमें थोड़ा सा बचपना न हो, जिसमें नादानियां न हों.”

कब और कहां रिलीज हो रही है नादानियां?

‘नादानियां’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की पूरी तैयारी हो गई है. इस फिल्म के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, “कुछ कुछ होता है ऐसी नादानियां देखकर. देखिए नादानियां 7 मार्च को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.” इस फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया है और इसे करण जौहर, सोमेन मिश्रा और अपूर्व मेहता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में खुशी और इब्राहिम के अलावा सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी और जुगल हंसराज भी नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement
Next Article