Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खेलने के हालात में प्रदूषण को शामिल कर सकता है आईसीसी

NULL

12:37 PM Dec 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : दिल्ली में भारत के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान श्रीलंकाई क्रिकेटरों की बुरी हालत पर गंभीरता से गौर करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) खेलने के हालात से संबंधित नियमों में वायु प्रदूषण को भी शामिल कर सकता है। भारत की बल्लेबाजी के दौरान श्रीलंका के खिलाडय़रों को मास्क पहनकर क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा गया जबकि उसके अधिकांश खिलाडय़रों ने सांस लेने के दिक्कत की शिकायत की। उसके तेज गेंदबाजों सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे ने तो उलटी तक की।

आईसीसी ने अब इस मामले को अपनी मेडिकल समिति के पास भेजने का फैसला किया है जिसे संबंधित रिपोर्ट और मैच के दौरान दिल्ली में वायु गुणवथा के आंकड़ मुहैया कराए जाएंगे। आईसीसी के प्रवक्ता ने आज पीटीआई से कहा, दिल्ली टेस्ट जिन हालात में खेला गया आईसीसी ने उन पर गौर किया है और आग्रह किया है कि मेडिकल समिति इस मुद्दे पर दिशानिर्देश जारी करने पर विचार करे जिससे कि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति आने पर उससे निपटा जा सके। इस मुद्दे पर फरवरी में आईसीसी की बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है। इसके बाद खेलने के हालात से जुड़ नियमों में थोड़ बदलाव हो सकता है और इसमें वायु प्रदूषण के कारण खिलाडय़रों के स्वास्थ को नुकसान से संबंधित नियम शामिल किए जा सकते हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, आईसीसी के खेलने के हालात में अलग से मौसम से जुड़ उप नियम है। यह पहला मौका है जब खेल के 140 साल के इतिहास में वायु प्रदूषण के कारण खेल 26 मिनट तक रुका रहा। यह स्थिति काफी अलग थी। भारतीय मेडिकल संघ (आईएमए) के अध्यक्ष केके अग्रवाल ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण के जुड़ नियम को शामिल करने की अपील की थी। डा. अग्रवाल ने यह आंकड़ भी मुहैया कराए कि मैच को नहीं रोकना किस तरह से खिलाडय़रों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर खतरा था।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article