Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल: कोहली-रोहित का प्रदर्शन रहेगा निर्णायक

10:52 AM Mar 08, 2025 IST | Nishant Poonia

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल: कोहली-रोहित का प्रदर्शन रहेगा निर्णायक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत होगी। आईसीसी प्रतियोगिताओं में इन टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है और दोनों के पास स्क्वॉड में दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत की सफलताओं में बड़ा योगदान दिया है। कोहली ने तीन बार आईसीसी प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीता है। इस बार भी वह रंग में दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारियां यादगार रही हैं।

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीता था। वह 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी 765 रन बनाकर रिकॉर्ड के साथ इस अवार्ड को जीत चुके हैं। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रिस गेल को पछाड़ने से मात्र 45 रन दूर हैं।

Advertisement

रोहित शर्मा भी आईसीसी इवेंट में पीछे नहीं रहे हैं। उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 7 शतक लगाने का रिकॉर्ड है, जो किसी बल्लेबाज ने नहीं लगाए हैं। पांच शतक तो 2019 के वर्ल्ड कप सीजन में आए थे। टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित से ज्यादा छक्के (50) किसी और बल्लेबाज ने नहीं लगाए हैं।

रविंद्र जडेजा 20 विकेटों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था। उस प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्डन बॉल भी जीती थी।

भारत के पास प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी भी शामिल होंगे, जिन्होंने विश्व कप 2023 के एक संस्करण में 24 विकेट हासिल किए थे। किसी भारतीय गेंदबाज ने विश्व कप के एक संस्करण में इतने विकेट नहीं लिए हैं।

ऐसे ही न्यूजीलैंड की टीम के पास केन विलियमसन होंगे, जो उनके सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी। आईसीसी सफेद गेंद टूर्नामेंट में किसी और कीवी बल्लेबाज ने विलियमसन से अधिक रन नहीं बनाए हैं। वह 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

इस टीम में कप्तान मिशेल सेंटनर भी होंगे, जो पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर ने कई मौकों पर टीम को मैच जिताए हैं। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का इतिहास उनके नाम है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।

कीवी गेंदबाज मैट हेनरी एक और ऐसे बॉलर हैं, जिनसे भारतीय टीम सावधान रहना चाहेगी। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में इस पेसर ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं। हेनरी के साथ भारत की बहुत अच्छी यादें नहीं हैं। हेनरी ने 2019 के चर्चित सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

– आईएएनएस

Advertisement
Next Article