INDvsSL: श्रेयस अय्यर को ICC का तोहफा, श्री लंका के खिलाफ दिखाई थी कमाल की फॉर्म
टीम इंडिया के के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहतरीन साबित हुए हैं।
05:10 PM Mar 14, 2022 IST | Desk Team
टीम इंडिया के के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहतरीन साबित हुए हैं। न सिर्फ उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बड़ी रकम पर खरीदने के बाद कप्तान नियुक्त किया, बल्कि टीम इंडिया में भी वो अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर जगह पक्की करते दिख रहे है। उनके बल्ले ने जो दमदार प्रदर्शन किया उसका इनाम भी उन्हें मिल गया है।
Advertisement
श्रेयस अय्यर को आईसीसी की ओर से फरवरी महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया है। श्रेयस ने यूएई के बल्लेबाज वृत्या अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ कर ये अवॉर्ड जीता। बेंगलुरू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने भी कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं। विराट कोहली की गैरहाजिरी में श्रेयस को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तीसरे स्थान पर भेजा गया और तीन मैचों की इस सीरीज में श्रीलंकाई टीम एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर सकी थी।
श्रीलंका के खिलाफ ODI मैचों में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए श्रेयस ने तीनों मैचों में अर्धशतक जमाए थे। इन तीन मैचों में अय्यर के बल्ले से 174 की स्ट्राइक रेट से 204 रन निकले थे। वहीं इस सीरीज से ठीक पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी श्रेयस ने दो अच्छी पारियां खेली थीं। विंडीज के खिलाफ श्रेयस ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाए थे, जिसके दम पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
Advertisement