कोरोना के चलते टी-20 विश्व कप पर संकट के बादल, विश्व कप को लेकर सभी विकल्पों पर विचार कर रही है ICC
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 विश्व कप-2020 के संभावित स्थगन की अफवाहों को गलत बता रही है, लेकिन साथ ही उसका कहना है कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।
09:21 PM Apr 17, 2020 IST | Desk Team
भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। वायरस के चलते भारत के साथ-साथ दुनियाभर के खेल टूर्नामेंट प्रभावित हुए है। इस बीच, इस साल के अंत में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 विश्व कप-2020 के संभावित स्थगन की अफवाहों को गलत बता रही है, लेकिन साथ ही उसका कहना है कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।
एक समाचार चैनल के मुताबिक आईसीसी के प्रवक्ता के कहा, हम आईसीसी टूर्नामेंट्स की उसी तरह से प्लानिंग कर रहे हैं जिस तरह से वे होने हैं, लेकिन हालिया दौर में जल्दी से बदलते माहौल को देखकर हम आकस्मिक रणनीति पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, इसमें स्थितियों के हिसाब से हमारे पास मौजूदा सभी विकल्पों पर विचार करना शामिल है। टी-20 विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 15 अक्टूबर से 15 सितंबर के बीच होना है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों पर पाबंदिया एक और साल के लिए जारी रह सकती हैं। आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, हम विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार भी शामिल है। इसके बाद हम सही समय पर फैसला लेंगे।
बताते चले कि दुनियाभर में कोरोना प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना के मामले 2,181,508 तक पहुंच गए है जबिक, 147,337 मौत हो चुकी है। वहीं, इस वायरस से 554,899 लोग ठीक हो चुके हैं।
Advertisement
Advertisement