ICC Women's WC: दो महारथियों की भिड़ंत से निकला असली महारथी
न्यूज़ीलैण्ड में अभी ICC Women’s World Cup खेला जा रहा है जिसमे दो टीमों ने अबतक शानदार खेल दिखाया और वो वर्ल्ड कप के सफर में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी।
न्यूज़ीलैण्ड में अभी ICC Women’s World Cup खेला जा रहा है जिसमे दो टीमों ने अबतक शानदार खेल दिखाया और वो वर्ल्ड कप के सफर में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी। लेकिन जब इन दोनों की आपस में भिड़ंत हुई तो अब सिर्फ एक ही टीम ऐसी है, जो अब तक किसी से नहीं हारी है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया की टीम ही इस वुमेंस वर्ल्ड कप में एकमात्र टीम है, जो अभी तक हारी नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मंगलवार को जीत की स्ट्रीक बरक़रार रखी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने छठे मैच में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंदा और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम का विजय अभियान थम गया। साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अपने पहले चार में से चार मैच जीते थे।
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए थे। लेकिन इतने रन जीत के लिए काफी नहीं थे, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए उतरी और इस स्कोर को बौना साबित कर दिया।