टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

महिला टी20 विश्वकप में हार के बाद विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर ने इस तरह टीम का बढ़ाया हौसला

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच बीते रविवार को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम भारत के बीच में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर पांचवी बार टी20

07:29 AM Mar 09, 2020 IST | Desk Team

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच बीते रविवार को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम भारत के बीच में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर पांचवी बार टी20

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल मैच बीते रविवार को मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम भारत के बीच में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर पांचवी बार टी20 खिताब अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन और एलिसा हीली ने 75 रनों की शानदार पारी खेलकर निर्धारति 20 ओवरों में 184 रन 4 विकेट के नुकसान प बनाए। 
Advertisement
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम अपनी इस हार से निराश नजर आई। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस बात को माना भी है। भारतीय महिला टीम की हौसला अफजाई वहीं विराट और गौतम गंभीर जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की है। खिलाडि़यों ने हार से निराश होने का मंत्र महिला टीम को दिया।
कोहली ने कहा कि आप करेंगी शानदार वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से वनडे सीरीज की तैयारियों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बिजी हैं। भारतीय महिला टीम को हार से निराश या हताश न होने की सलाह विराट कोहली ने दी है। विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, भारतीय महिला टीम ने फाइनल में जिस तरह के प्रयास किए,उस पर मुझे फख्र है। मुझे पूरा यकीन है कि यह लड़कियां भविष्य में बेहद मजबूत वापसी करेंगी।
गंभीर ने कहा यह जीत हर भारतीय महिला की है
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने महिला टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा, कुछ साल पहले तक कोई ये कल्पना भी नहीं कर सकता था कि करोड़ों आंखें महिला क्रिकेट विश्व कप देख रही होंगी। कप आते और जाते रहेंगे। लेकिन , आज हर उस भारतीय लड़की की जीत हुई जिसने सामाजिक बंधनों को चुनौती दी, उनका सामना किया। ऑस्ट्रेलिया को बधाई। 
ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी सचिन ने
महिला टीम का हौसला बांधते हुए सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट में कहा,ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधई। भारतीय टीम के लिए ये मुश्किल दिन था। हमारी टीम अभी युवा है लेकिन जल्द ही मजबूत होकर सामने आएगी। भारतीय टीम ने दुनियाभर में कई लोगों को प्रेरित किया। हमें उस पर गर्व है। मेहनत करती रहें, आशा का दामन कभी न छोड़ें। एक दिन आप यही विश्वकप जीतेंगी। 

भारतीय महिला टीम को प्रेरणादाय शब्द वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्डंस कहते हुए हौसला बढ़ाया। विवियर रिचर्डंस ने ट्वीट में कहा, हौसला कभी मत छोड़ए। आपने इस टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेला। एक दिन यह वर्ल्डकप ट्रॉफी आपके हाथों में होगी। खुश पर भरोसा बनाए रखें।


टीम को अकेला छोड़ दें-मंधाना
आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का समाना करने के बाद भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी निराश दिखाई दीं। मंधाना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह आत्मविश्लेषण का समय है। विफलता आपको जीत से कहीं ज्यादा सबक देती हैं। 
टीम को फिलहाल अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। हमें ये सोचना है कि अगले कुछ साल में हम खुद को कैसे बेहतर टीम बना सकते हैं। टी-20 हमारे लिए वैसे भी बेस्ट फॉर्मेट नहीं है। वनडे हम ज्यादा बेहतर खेलते हैं। लेकिन, अब हम सभी फॉर्मेट पहले से ज्यादा अच्छा खेल रहे हैं। हेड कोच डब्लूवी, रमन का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। 
Advertisement
Next Article