For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

 ICC WTC 2025 Points Table Latest Update : कीवी टीम की हार से भारत फिर पहुंचा शीर्ष पर

09:54 AM Mar 03, 2024 IST | Ravi Kumar
 icc wtc 2025 points table latest update   कीवी टीम की हार से भारत फिर पहुंचा शीर्ष पर

ICC WTC 2025 Points Table में एक बार फिर भारतीय टीम के सिर नंबर-1 का ताज सज गया है। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को एक बार फिर पहला पायदान न्यूजीलैंड की हार के चलते मिला। न्यूजीलैंड इस समय ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहा है।

HIGHLIGHTS

  • भारत WTC पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंचा 
  • ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 172 रन से हराया 
  • न्यूजीलैंड दूसरे पायदान पर खिसका

भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन में दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, इस मैच में मेजबान टीम को 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच गंवाने के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की पोजिशन भी गंवा दी। कीवी टीम इस हार के बाद दूसरे पायदान पर खिसक गई है, वहीं भारत टॉप पर पहुंच गया है। वेलिंगटन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंकों के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बना हुआ था, वहीं भारत 64.58 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर था। न्यूजीलैंड के खाते में इस हार के बाद 60 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं, ऐसे में भारत ने नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस जीत के बाद 59.09 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है। भारत की परफॉर्मेंस इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में काफी शानदार रही है। टीम इंडिया 5 मैच की इस सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बावजूद 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। हैदराबाद टेस्ट को जीतकर इंग्लिश टीम ने सीरीज का आगाज जोरदार अंदाज में किया था, हालांकि इसके बाद वह अपनी परफॉर्मेंस को अगले मैचों में दोहरा नहीं पाए। भारत ने इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची में बेन स्टोक्स की टीम को बुरी तरह रौंदकर सीरीज अपने नाम की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 के पायदान पर बनी रहेगी, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में उनकी हार डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है।

NZ vs AUS वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड की करारी हार

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैमरोन ग्रीन (174*) के नाबाद शतक के दम पर पहली पारी में 383 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस दौरान उन्होंने 10वें विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 116 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी। ऑस्ट्रेलिया के इस स्कोर के आगे न्यूजीलैंड पहली पारी में मात्र 179 रनों पर सिमट गया। ऐसे में कंगारुओं को 204 रनों की अच्छी बढ़त मिल गई थी। हालांकि न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी कर मेहमानों को 164 के स्कोर पर समेट दिया था। ग्लेन फिलिप्स कीवी टीम के हीरो रहे थे जिन्होंने करियर का पहला 5 विकेट हॉल चटकाया। न्यूजीलैंड को वेलिंगटन टेस्ट जीतने के लिए 369 रनों का लक्ष्य मिला था, मगर कीवी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम 196 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान नाथन लायन ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए।

ICC WTC 2025 Points Table Latest Update

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत जहां पहले पायदान पर विराजमान हुआ है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर है। उसके बाद पाकिस्तान 36% के साथ पांचवे, वेस्टइंडीज 33% के साथ छठे, दक्षिण अफ्रीका 25% के साथ सातवें, इंग्लैंड केवल 19% के साथ आठवें जबकि श्रीलंका का खाता खुलना अभी भी बाकी है और यह टीम आखिरी पायदान पर बनी हुई है। भारत इस समय अपनी तीसरी सीरीज खेल रहा है इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीती थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-1 से सीरीज ड्रा कर भारत ने इतिहास रचा था। जबकि हालिया सीरीज में भारत इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×