आईसीआईसीआई बैंक के शेयर छह प्रतिशत गिरे
NULL
07:12 PM Apr 02, 2018 IST | Desk Team
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के वीडियोकॉन समूह को दिये ऋण के विवाद में फंसने के कारण आज इसके शेयरों में करीब छह प्रतिशत की गिरावट रही। इससे बैंक के बाजार पूंजीकरण में10,452.84 करोड़ रुपये की गिरावट आयी। बंबई शेयर बाजार में इसके शेयर5.93 प्रतिशत गिरकर261.90 रुपये पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इसके शेयर5.92 प्रतिशत कम होकर261.85 रुपये पर आ गये। इसके कारण बैंक का बाजार पूंजीकरण10,452.84 करोड़ रुपये कम होकर1,68,344.16 करोड़ रुपये पर आ गया।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे
Advertisement
Advertisement