For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

High Cholesterol को ऐसे पहचानें, इस तरह के संकेत देगा आपका शरीर

06:20 PM Dec 03, 2023 IST | Pratibha
high cholesterol को ऐसे पहचानें  इस तरह के संकेत देगा आपका शरीर
कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए जरूरी हैं, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा बढ़ना खतरनाक है
अगर शरीर में कुछ खास इशारे होने लगें तो समझ जाएं कि अब अलर्ट होने की जरूरत हो गई है
खून में जितना ज्यादा फैट बढ़ेगा, रक्चाप में उतना ही ज्यादा इजाफा होगा
पैर सुन्न होने लगें तो इसे बिलकुल भी हल्के में न लें, ये हाई कोलेस्ट्रॉल का इशारा हो सकता है
हाथों और पैरों की उंगलियों तक ब्लड सप्लाई ठीक से न होने के कारण नाखूनों का रंग हल्का गुलाबी से पीला होने लगता है
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×