चिदंबरम का सवाल - टीके के अभाव में लोग टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटे तो क्या हर्षवर्धन इस्तीफा देंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर एक मई को लोग टीके के अभाव में टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटे तो क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
11:03 PM Apr 29, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर एक मई को लोग टीके के अभाव में टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटे तो क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
Advertisement
देश में एक मई से 18 और 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा।चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के लिए एक मई को एक इम्तहान होगा। उनका और उनकी सरकार का दावा कि राज्यों के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है। उनका यह दावा हवा में उड़ जाएगा।’’
Advertisement

Advertisement

पूर्व गृह मंत्री ने दावा किया, ‘‘कोई भी राज्य 18-44 वर्ष की आबादी के लिए टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार नहीं लग रहा है। यहां तक कि ‘को-विन’ ऐप भी सहयोग नहीं कर रहा है!’’उन्होंने सवाल किया, ‘‘यदि टीके के अभाव के आधार पर लोगों को 1 मई के बाद टीकाकरण केंद्रों से वापस कर दिया जाता है, तो क्या स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा देंगे?’’

Join Channel