जदयू के साथ अगर भाजपा चुनाव लड़ती है तो उसका वोट का ग्राफ और नीचे चला जायेगा : रासपा-सेकुलर
अगर अतिपिछड़ा समाज को सही दिशा-निर्देश मिले तो उसके साथ जाने को तैयार है। भाजपा के साथ नीतीश कुमार के जाने से वोट बैंक खिसकने का डर है।
पटना : पांच राज्य के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना व मेघालय में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत गयी है कांग्रेस के श्राप से जीती है। इस चुनाव में यह साबित हो गया कि हिन्दीभाषी को ठेंस पहुंचाने वाले सत्ता विरोधी की लहर हावी रहा। ये बातें आज राष्ट्रीय समता पार्टी-सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बिन्द पत्रकारों सेवार्तालाप में कही। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ढिढोरा पीट रही है कि राहुल के लहर से जीत हो गया तो यह गलत है।
किसान के श्राप भाजपा को लग गयी। अगले लोकसभा चुनाव में मोदी को चाहिए कि बिहार में जदयू से रास्ता अलग करके लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराये और जितने भी छोटी-छोटी पार्टियां है उसको लेकर आगे बढ़े। नीतीश कुमार के लहर का मतलब अब दबे-कुचले समझ गये। अब नीतीश कुमार के लहर में नहीं आने वाले हैं। अगर अतिपिछड़ा समाज को सही दिशा-निर्देश मिले तो उसके साथ जाने को तैयार है। भाजपा के साथ नीतीश कुमार के जाने से वोट बैंक खिसकने का डर है।